अलग-अलग सड़क हादसों में 16 घायल

जागरण संवाददाता, उरई : मंगलवार को जिले में अलग-अलग जगहों पर हुए सड़क हादसों में 16 लोग

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Jan 2018 03:01 AM (IST) Updated:Wed, 17 Jan 2018 03:01 AM (IST)
अलग-अलग सड़क हादसों में 16 घायल
अलग-अलग सड़क हादसों में 16 घायल

जागरण संवाददाता, उरई : मंगलवार को जिले में अलग-अलग जगहों पर हुए सड़क हादसों में 16 लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में तीन की हालत नाजुक बताई जाती हैं, उन्हें मेडिकल कालेज झांसी के लिए रेफर किया गया है।

कदौरा के जोल्हूपुर हमीरपुर हाइवे पर मंगलवार सुबह आठ बजे के आसपास बबीना माइनर के समीप एक आल्टो कार के अगले पहिया का टायर फट गया। जिसके चलते कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। कार में पांच लोग सवार थे। सभी लोग किसी काम से हमीरपुर जा रहे थे। कई पलटी खाकर कार खाई में गिरने से उस पर सवार सर्वेश दीवौलिया (40) पुत्र अखिलेश, संतोष दुबे (45) पुत्र मुरलीधर, बृजेश (43) पुत्र लक्ष्मी नारायण, राकेश शुक्ला (38) पुत्र कौशल किशोर निवासी बाबई थाना चुर्खी और जयपाल ¨सह (50) पुत्र राम शंकर निवासी रिनियां कोतवाली उरई गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।

एट के राष्ट्रीय राजमार्ग पर गायत्री पेट्रोल पंप के पास उरई की ओर से आ रही बाइक में विपरीत दिशा से तेज गति में आ रही दूसरी बाइक ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चला रहा युवक व उसके पीछे बैठी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

उरई कोतवाली क्षेत्र में कालपी रोड पर ग्राम रगौली के समीप दो बाइकों में भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइकों पर सवार सुरेश पाल पुत्र रामनारायण पाल, उमाचरण पुत्र कल्लू यादव एवं हरेंद्र पुत्र विक्रम ¨सह निवासी ग्राम रगौली गंभीर रूप से घायल हो गए। उधर चुर्खी थाना क्षेत्र में ग्राम ककहरा के पास टेंपो व मारुति वैन की भिडंत हो हो गई। हादसे में टेंपो चालक आलोक पुत्र राजेंद्र कुमार निवासी ग्राम अभैदेपुर नीतू पत्नी केशरी, किशोरीलाल, वीरवती, उमाचरण, हरेंद्र कुमार समेत छह लोग घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

chat bot
आपका साथी