आफत बनीं जर्जर विद्युत लाइन

उरई, जागरण संवाददाता : जर्जर विद्युत लाइनें हादसों की वजह बनी हुई हैं। घरेलू लाइनों की हालत तो खराब

By Edited By: Publish:Sat, 27 Aug 2016 08:28 PM (IST) Updated:Sat, 27 Aug 2016 08:28 PM (IST)
आफत बनीं जर्जर विद्युत लाइन

उरई, जागरण संवाददाता : जर्जर विद्युत लाइनें हादसों की वजह बनी हुई हैं। घरेलू लाइनों की हालत तो खराब है ही, हाईटेंशन लाइनें भी बेहतर दशा में नहीं कही जा सकती हैं। कई हादसे बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से हो चुके हैं इसके बाद भी इस ओर ध्यान नहीं दिया गया। विभागीय अधिकारियों की उदासीनता का खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है।

शहर से लेकर कस्बों और गांवों तक बिजली की लाइनों की हालत ठीक नहीं है जिसकी वजह से हादसे हो रहे हैं। घरेलू लाइनों के तार तो अक्सर टूटकर गिरते हैं, हाईटेंशन लाइनों के तार भी कब कहां गिर जायें कोई भरोसा नहीं रहता है। शहर का शायद ही ऐसा कोई मोहल्ला हो जहां पर बिजली की लाइनें बेहतर हालत में मिल जायें। स्थिति तो यह है कि बीच बाजार से निकली लाइनों में सैकड़ों गांठे लगी रहती है जबकि इन स्थानों पर भीड़ भाड़ अधिक होती है। बिजली विभाग की लापरवाही के चलते तमाम हादसे हो चुके हैं। अभी पिछले महीने मोहल्ला नया पटेल नगर में एक युवक पर बिजली का तार टूटकर गिर गया था जिससे उसकी मौत हो गयी थी। जालौन के मोहल्ला फर्दनवीश में बिजली का तार टूटने से महिला की मौत हो गयी थी। ग्राम उदोतपुरा में एक महिला और ग्राम सुढार में एक युवक की मौत बिजली के तार टूटकर गिरने की वजह से हो चुकी है। इसके बावजूद विभाग की तंद्रा नहीं टूट रही है। इस कारण इन घटनाओं पर रोक नहीं लग पा रही है।

chat bot
आपका साथी