वन विभाग की नर्सरी में ही सड़े पौधे

कोंच, संवाद सहयोगी : जल निकासी की कोई समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण जहां वन विभाग की नर्सरी के प

By Edited By: Publish:Sat, 27 Aug 2016 08:16 PM (IST) Updated:Sat, 27 Aug 2016 08:16 PM (IST)
वन विभाग की नर्सरी में ही सड़े पौधे

कोंच, संवाद सहयोगी : जल निकासी की कोई समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण जहां वन विभाग की नर्सरी के पौधे गलकर नष्ट हो गये। वहीं आवासीय परिसर में रह रहे कर्मचारियों के परिवार पानी भरे होने के कारण घरों में ही कैद होकर रह गये हैं।

खंड विकास कार्यालय के ठीक पीछे परिसर में स्थित वन विभाग का आवासीय कार्यालय में बीते एक माह से पानी भरा हुआ है। जिसमें मच्छर पनप रहे हैं। यहां रह रहे कर्मचारियों डिप्टी रेंजर केपी ¨सह, भागीरथ कुशवाहा, खुशीराम, साबिर अली सहित कई परिवारों के लोग जलभराव के कारण बीमार पड़ गये हैं। मच्छरों के काटने से उन्हें मलेरिया, वायरल फीवर जैसे रोग हो गये हैं। इस परिसर में स्थित विकास खंड कार्यालय जो ऊंचाई पर स्थित है। इसकी नालियां भी काफी ऊंचाई पर है जिससे वन विभाग का पानी उन नालियों तक नहीं पहुंच पाता जिस कारण बरसात का सारा पानी इसी वन विभाग आवासीय कार्यालय में जमा हो रहा है। वन विभाग परिसर में स्थित नर्सरी के सैकड़ों पौधे पानी के कारण सड़-गल चुके हैं। डिप्टी रेंजर केपी ¨सह बताते हैं कि उन्हें इसी माह लगभग 50 हजार पौधे तैयार करने थे लेकिन पानी भरा होने के कारण यहां मिट्टी नहीं ला पा रहे हैं। पौध भी नहीं लग पा रही है जिससे पौधरोपण अभियान प्रभावित हो रहा है। यहां रह रहे विभाग के चार परिवारों के सभी सदस्य अपने घरों में कैद होकर रह गये। उन्होंने सारी परिस्थितियों से उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया है।

chat bot
आपका साथी