उखड़ा 19 करोड़ का मार्ग

महेबा, संवाद सूत्र : लोक निर्माण विभाग के अभियंताओं व ठेकेदार के बीच आपसी तालमेल का खामियाजा आम जनता

By Edited By: Publish:Wed, 29 Jun 2016 08:18 PM (IST) Updated:Wed, 29 Jun 2016 08:18 PM (IST)
उखड़ा 19 करोड़ का मार्ग

महेबा, संवाद सूत्र : लोक निर्माण विभाग के अभियंताओं व ठेकेदार के बीच आपसी तालमेल का खामियाजा आम जनता उठा रही है। हालात यह है कि उरई से चुर्खी तक मार्ग का निर्माण पूरा होने के पहले ही सड़क जगह-जगह उखड़ने लगी है। इससे ग्रामीण परेशान हैं।

महेबा ब्लाक के अधिकांश ग्रामों के ग्रामीणों का चुर्खी-उरई मार्ग से जिला मुख्यालय आना जाना है। यह 20 किमी लंबा मार्ग उखड़ा पड़ा था। बाबई में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से ग्रामीणों ने चुर्खी-उरई मार्ग के चौड़ीकरण व मजबूत मार्ग बनवाने का निवेदन किया था। जनता की समस्या के निस्तारण के लिए एक वर्ष पूर्व 19 करोड़ 70 लाख की लागत से सार्वजनिक निर्माण विभाग के ठेकेदार ने निर्माण शुरू कराया पर निर्माण के शुरू होते ही घटिया काम होने लगा। ग्रामीणों ने कई बार तत्कालीन जिलाधिकारी रामगणेश से शिकायत की उस समय गुणवत्ता में कुछ सुधार हुआ पर ग्रामीणों ने जब इस 20 किमी लंबे मार्ग निर्माण में ध्यान नहीं दिया जिसका नतीजा है कि एक ओर निर्माण चल रहा दूसरी ओर सड़क उखड़ती जा रही है। मुसमरिया, औंता, नसीरपुर, चुर्खी के ग्रामीणों का आरोप है कि इस मार्ग के घटिया निर्माण की जांच कर इसे दुरुस्त कराया जाये। लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड तीन के सहायक अभियंता आरके मिश्रा ने कहा कि सड़क की जांच कराई जाएगी। जांच के बाद आगे की कार्रवाई होगी।

chat bot
आपका साथी