पिता ने लगाई बेटे के कातिलों को गिरफ्तार कराने की गुहार

उरई, जागरण संवाददाता : सहायक निबंधक सहकारिता में चालक के पद पर तैनात मंजूर अहमद के जवान बेटे की तीन

By Edited By: Publish:Fri, 27 May 2016 01:00 AM (IST) Updated:Fri, 27 May 2016 01:00 AM (IST)
पिता ने लगाई बेटे के कातिलों को गिरफ्तार कराने की गुहार

उरई, जागरण संवाददाता : सहायक निबंधक सहकारिता में चालक के पद पर तैनात मंजूर अहमद के जवान बेटे की तीन महीने पहले हत्या कर दी गई थी। आज तक उसके बेटे के कातिलों को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। बेटे की मौत के बाद जो सदमा उसे लगा है शायद उससे वह कभी नहीं उबर पाये। उसे रंज इस बात का है कि पुलिस उसके बेटे के कातिलों को गिरफ्तार करने में कोई दिलचस्पी नहीं ले रहे, जबकि मौका-ए-वारदात से तीन मोबाइल फोन बरामद हुए थे। उन्हें खंगाला जाता तो कातिलों तक पहुंचा जा सकता था। गुरुवार को प्रमुख सचिव गृह एवं पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था की बैठक लेने विकास भवन पहुंचे तो न्याय की आस में सभागार गेट पर खड़े मंजूर अहमद ने प्रार्थना पत्र सौंपा।

मंजूर अहमद के अनुसार उसका बेटा नाजिम उर्फ सेबू छोटा मोटा काम कर अपने परिवार का गुजारा करता था। इलाहाबाद के थाना घूमनगंज क्षेत्र में इसी साल 9 फरवरी की रात 11 बजे उसके बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उसके बड़े भाई बसीम अहमद ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कराया। परंतु तीन महीने गुजर चुके हैं और पुलिस उसके बेटे के कातिलों को आज तक गिरफ्तार नहीं कर पायी है। यहां तक कि कातिलों की पहचान भी नहीं हो सकी है। मौका-ए-वारदात पर तीन मोबाइल फोन मिले थे। यदि उनकी पड़ताल की गई होती तो निश्चित ही कातिलों तक पहुंचा जा सकता था। अब कुछ लोगों द्वारा उसके परिवार को धमकी दी जा रही है, ताकि वह पैरवी बंद कर दे। अपनी पूरी व्यथा लिखकर मंजूर अहमद ने प्रार्थना पत्र प्रमुख सचिव गृह के हाथ में सौंपा। सहानुभूति में उसके साथ विभाग के अन्य कर्मचारी भी खड़े थे।

chat bot
आपका साथी