25 पेटी अवैध शराब पकड़ी

कोंच, संवाद सहयोगी : ग्राम पंचायत चुनाव में मतदाताओं को बांटने के लिए लायी जा रही मध्य प्रदेश की 25

By Edited By: Publish:Tue, 01 Dec 2015 06:11 PM (IST) Updated:Tue, 01 Dec 2015 06:11 PM (IST)
25 पेटी अवैध शराब पकड़ी

कोंच, संवाद सहयोगी : ग्राम पंचायत चुनाव में मतदाताओं को बांटने के लिए लायी जा रही मध्य प्रदेश की 25 पेटी शराब को मंगलवार को नदीगांव क्षेत्र के जंगल में ग्राम सजेरा के पास पुलिस ने एक वाहन से बरामद कर लिया। पकड़े गये व्यक्ति के पास एक तमंचा भी मिला है।

पुलिस प्रशासन की तमाम कोशिशों के बाद भी मध्य प्रदेश से शराब आने का सिलसिला रुक नहीं पा रहा है। मंगलवार को नदीगांव पुलिस ने पहुज नदी किनारे के बीहड़ गांव सजेरा के पास जंगली रास्ते पर एक चार पहिया मार्शल को आते देखा तो उसे रोककर उसकी तलाशी ली जिसमें 25 पेटी शराब पकड़ी गयी। गाड़ी में दो व्यक्ति थे जिनके पास एक तमंचा तथा कारतूस बरामद हुआ। शराब के चुनाव में मतदाताओं को बांटने के लिए लाया जा रहा था। थानाध्यक्ष मिथिलेश द्विवेदी ने बताया कि पकड़े गये ड्राइवर का नाम रमेश बरार निवासी दबोह मध्य प्रदेश व दूसरे का नाम मंगल ¨सह यादव दबोह है। पकड़े गये लोगों से पूछताछ की जा रही है।

chat bot
आपका साथी