लोक अदालत में निपटे 30 वाद

कोंच, संवाद सहयोगी : रविवार को मुंसिफ न्यायालय में लगायी गयी लोक अदालत में कुल 56 मुकदमों का निस्

By Edited By: Publish:Sun, 28 Jun 2015 05:54 PM (IST) Updated:Sun, 28 Jun 2015 05:54 PM (IST)
लोक अदालत में निपटे 30 वाद

कोंच, संवाद सहयोगी : रविवार को मुंसिफ न्यायालय में लगायी गयी लोक अदालत में कुल 56 मुकदमों का निस्तारण किया गया।

सिविल जज जूनियर डिवीजन राजीव कुमार ¨सह ने लोक अदालत के दौरान मुकदमों का निस्तारण करते हुए एमवी एक्ट, जुआ एक्ट आदि के कुल 30 मुकदमे निपटाये। वहीं 126501 रुपए जुर्माने के तौर पर वसूल किये। वहीं अपर सिविल जज जूनियर डिवीजन के तौर पर वसूल किये। अपर सिविल जज जूनियर विजय कुमार कटियार ने 26 मुकदमों का निस्तारण किया। फौजदारी सहित कई मामलों में उन्होंने 18750 रुपए जुर्मानें के वसूले। इस दौरान लोक अदालत के अधिवक्ता विजय नारायण निगम, अय्यूब बाबू तता रामचंद्र ¨सह मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी