96.2 फीसद अंक पाकर दीपक जिले में अव्वल

उरई, जागरण संवाददाता : सीबीएसई का इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम सोमवार को घोषित हो गया। जनपद में महर्

By Edited By: Publish:Tue, 26 May 2015 01:31 AM (IST) Updated:Tue, 26 May 2015 01:31 AM (IST)
96.2 फीसद अंक पाकर दीपक जिले में अव्वल

उरई, जागरण संवाददाता : सीबीएसई का इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम सोमवार को घोषित हो गया। जनपद में महर्षि विद्या मंदिर के छात्र दीपक शर्मा ने 96.2 फीसद अंक हासिल कर प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं मॉर्निंग स्टार चिल्ड्रन सीनियर सेकेन्ड्री एकेडमी के छात्र राज नीखरा ने 95.6 फीसद अंक हासिल कर दूसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं रामश्री पब्लिक स्कूल की छात्रा वर्षा लालवानी ने 95.4 फीसद अंक हासिल कर जनपद में तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसके साथ ही मॉर्निंग स्टार के विवेक कुमार और बीकेडी एल्डिच पब्लिक स्कूल के छात्र रोषित दुबे ने 95.2 फीसद अंक हासिल कर चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। दूसरी ओर कामर्स में बीकेडी एल्डिच पब्लिक स्कूल की छात्रा वैष्णवी द्विवेदी ने 92.8 प्रतिशत अंक हासिल कर जनपद में प्रथम स्थान हासिल किया।

सोमवार को परिणाम घोषित होते ही मेधावियों के चेहरों पर जोश और उत्साह का माहौल दिखाई दिया। महर्षि विद्या मंदिर में दीपक शर्मा के बाद प्रथम गुप्ता ने 94.4 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय में द्वितीय, छात्रा गौरी गुप्ता व साहिल सिजारिया ने 92.8 प्रतिशत अंक हासिल कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी तरह मॉर्निंग स्टार में राज नीखरा व विवेक कुमार के साथ ही मोहन कुमार, तान्या आरोरा, रितिक त्रिपाठी, एहितशाम, शालिनी, दीपेन्द्र ¨सह, शंशाक व सरल ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए। वहीं बीकेडी एल्ड्रिच पब्लिक स्कूल में सोनाली कुशवाहा, संजय गुप्ता, श्रेयस, सुयाशूं, सुभाषिनी व कृति श्रीवास्तव ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए। विनायक एकेडमी में छात्र ध्रुव गुप्ता 95 प्रतिशत, मयंक गुप्ता 92.8 ने प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जवाहर नवोदय विद्यालय में शिवांशी 94.8 प्रतिशत अंक पाकर प्रथम, ¨प्रसी गुप्ता 94.6 अंक पाकर द्वितीय व संगीता कुमारी 93.4 प्रतिशत अंक पाकर तीसरे स्थान पर रहीं।

वहीं जालौन के कन्हैया लाल मेमोरियल बाल विद्या मंदिर में मंयक गुप्ता ने 93 प्रतिशत अंक पाकर प्रथम, ऋषभ ¨सह ने 89 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय व अंकित गुप्ता ने 86 प्रतिशत अंक पाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। परीक्षा परिणाम आने के बाद इन विद्यालयों व मेधावियों विद्यार्थियों के घरों पर जश्न का माहौल रहा। उधर कोटरा की छात्रा श्रुति व्यास ने इंटरमीडिएट में कामर्स साइड से 88 प्रतिशत अंक हासिल कर नगर में प्रथम स्थान हासिल किया।

chat bot
आपका साथी