32 क्वार्टर देशी शराब के साथ एक को दबोचा

उरई, जागरण संवाददाता : आबकारी निरीक्षक ने रामपुरा थाना क्षेत्र के बाबूपुरा गांव में 32 क्वार्टर देशी

By Edited By: Publish:Fri, 28 Nov 2014 01:01 AM (IST) Updated:Fri, 28 Nov 2014 01:01 AM (IST)
32 क्वार्टर देशी शराब के साथ एक को दबोचा

उरई, जागरण संवाददाता : आबकारी निरीक्षक ने रामपुरा थाना क्षेत्र के बाबूपुरा गांव में 32 क्वार्टर देशी शराब के साथ एक व्यक्ति को दबोच लिया। पकड़ा गया आरोपी गांव में पूरा मयखाना चला रहा था।

आबकारी निरीक्षक जेएन सिंह को सूचना मिली कि बाबूपुरा गांव में अवैध रुप से देशी शराब की बिक्री की जा रही है। सूचना मिलने पर आबकारी निरीक्षक ने सिपाहियों के साथ गांव में छापा मारा। गांव में सोनू पुत्र कमलेश को 32 क्वार्टर देशी शराब के साथ पकड़ लिया। इस दौरान कई लोग शराब पीते मिले। टीम को देखते ही पियक्कड़ भाग खड़े हुए। आरोपी युवक ने घर के ही एक कमरे में पीने वालों की पूरी व्यवस्था कर रखी थी। यहां नमकीन पानी सिगरेट गुटखा सहित हर सामग्री पीने वालों को सुलभ थी। आबकारी निरीक्षक ने बताया कि पकड़ी गई शराब मिलावटी प्रतीत हो रही है। इसको जांच के लिए भेजा जायेगा।

chat bot
आपका साथी