दीपोत्सव से जगमग हो उठा माहिल तालाब

उरई, जागरण संवाददाता : दिवाली की पूर्व संध्या पर संस्कार भारती के तत्वावधान में दीपोत्सव कार्यक्रम क

By Edited By: Publish:Thu, 23 Oct 2014 05:55 PM (IST) Updated:Thu, 23 Oct 2014 05:55 PM (IST)
दीपोत्सव से जगमग हो उठा माहिल तालाब

उरई, जागरण संवाददाता : दिवाली की पूर्व संध्या पर संस्कार भारती के तत्वावधान में दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन हुआ। दीपोत्सव से ऐतिहासिक माहिल तालाब जगमग हो उठा। माहिल तालाब में एक साथ हजारों दीप प्रज्वलित होने से तालाब परिसर का दृश्य दिवाली पर अति सुंदर हो उठा।

ऐतिहासिक माहिल तालाब बुधवार रात संस्कार भारती के सदस्यों के दीपोत्सव करने से जगमग हो गया। यहां पर सैकड़ों लोगों ने दीप प्रज्वलित कर सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। इसके साथ ही मंदिर में समाज में व्याप्त भ्रष्टाचार से बढ़ रही समस्याओं पर आधारित नाटक का मंचन किया गया। इस मौके पर दिगम्बर तिवारी, भास्कर अवस्थी, साधना अवस्थी, लक्ष्मण दास बवानी, मेवा लाल गुप्ता, श्याम पुरवार, राम प्रकाश चौरसिया, श्वेता शर्मा, पूजा शर्मा, सुमन गिहोत्रा व संतोष कुमारी मौजूद रहीं।

chat bot
आपका साथी