शिकायतों के निस्तारण में सुस्ती पर लगाई फटकार

उरई, जागरण संवाददाता : राजकीय बालिका इंटर कालेज सभागार में आयोजित तहसील दिवस में खास चहल पहल नजर नही

By Edited By: Publish:Tue, 21 Oct 2014 06:38 PM (IST) Updated:Tue, 21 Oct 2014 06:38 PM (IST)
शिकायतों के निस्तारण में सुस्ती पर लगाई फटकार

उरई, जागरण संवाददाता : राजकीय बालिका इंटर कालेज सभागार में आयोजित तहसील दिवस में खास चहल पहल नजर नहीं आई। कुल 106 शिकायतें आयीं, जिनमें 2 का मौके पर निस्तारण किया जा सका। जिलाधिकारी ने शिकायतों के निस्तारण में सुस्ती को लेकर अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई। साथ ही चेतावनी दी कि लापरवाही की गई तो कठोर कार्रवाई होगी। शासन में शिकायतों के निस्तारण की मानीटरिंग हो रही है।

मंगलवार को धनतेरस का त्योहार होने की वजह से फरियादियों की संख्या कम रही। ग्रामीण क्षेत्र से शिकायतकर्ता नहीं आ पाये। जिससे चहल पहल नहीं रही। कुल 106 शिकायतें आईं, जिनमें से 2 का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। बिजली विभाग और पुलिस से संबंधित शिकायतों की संख्या अधिक रही। जिलाधिकारी राम गणेश ने उपस्थिति रजिस्टर का अवलोकन किया लगभग सभी विभागाध्यक्ष उपस्थित थे, इससे कार्रवाई की नौबत नहीं आई। शिकायतों के निस्तारण संबंधी रजिस्टर देखने पर पता चला कि कई विभागों की समस्याएं लंबित पड़ी हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में कोताही की जा रही है। इस पर जिलाधिकारी भड़क गये। उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि यह ठीक नहीं है। शिकायतों को लेकर लापरवाही बरतने पर कार्रवाई हो सकती है। शासन की प्राथमिकता है कि फरियादियों की समस्या का निराकरण तुरंत हो । इस पर ध्यान दिया जाये। इस मौके पर सीडीओ शंभु कुमार, एसडीएम आनंद शुक्ला, सीएमओ डीसी गुप्ता, परियोजना निदेशक डीआरडीए श्रीकृष्ण पांडेय, अधिशाषी अभियंता लोकनिर्माण बीबी अग्रवाल, अधिशाषी अभियंता जलनिगम एएन उपाध्याय, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. एसके शाक्य उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी