निर्धारित शुल्क से ज्यादा राशि लेने पर होगी कार्रवाई

By Edited By: Publish:Sat, 30 Aug 2014 07:40 PM (IST) Updated:Sat, 30 Aug 2014 07:40 PM (IST)
निर्धारित शुल्क से ज्यादा राशि लेने पर होगी कार्रवाई

जालौन, संवाद सहयोगी : उप जिलाधिकारी ने लोकवाणी और ग्रामीण क्षेत्रों में बने जन सुविधा केंद्रों के संचालकों की बैठक में कहा कि आय, जाति, निवास प्रमाण पत्रों तथा खसरा खतौनी की नकलें देने में ज्यादा शुल्क न वसूले। आवेदकों से निर्धारित शुल्क ही लें, अगर कहीं से कोई शिकायत अधिक शुल्क लेने की आती है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

आय, जाति, निवास प्रमाण पत्रों तथा खसा खतौनी जैसी अन्य प्रमाण पत्रों को ग्रामीण क्षेत्रों में जन सुविधा केंद्रों से मिलने तथा लोकवाणी केंद्रों का संचालन नगर में कर सुविधा दिए जाने की सरकार की मंशा को संचालक सफल नहीं होने दे रहे हैं। अधिकांश संचालकों की निर्धारित शुल्क से ज्यादा शुल्क लेने की शिकायतें आ रही हैं। जिसकी सूचना मिलने पर डिस्ट्रिक मैनेजर पुष्पेंद्र कुमार तथा उप जिलाधिकारी जीएल शुक्ला ने तहसील क्षेत्र के 28 जन सुविधा केंद्र संचालकों तथा नगर के 6 लोकवाणी संचालकों को बुलाकर सख्त हिदायत देते हुए कहा कि अधिक शुल्क वसूले जाने की शिकायत न मिले। आवेदक या उसके परिजन से ही आवेदन लेकर उन्हीं रसीद अवश्य दें अन्यथा कार्यवाही की जायेगी। इस दौरान केन्द्र संचालक सत्येंद्र कुमार, बृजभूषण, नितिन ने कहा कि जब तक एकल खिड़की बंद नहीं होगी तब तक दलालों पर रोक लग पाना मुश्किल है। इस मौके पर नायब तहसीलदार आलोक पांडेय भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी