हाईटेंशन लाइन टूटी, नौ गायों की मौत

By Edited By: Publish:Fri, 22 Aug 2014 01:20 AM (IST) Updated:Fri, 22 Aug 2014 01:20 AM (IST)
हाईटेंशन लाइन टूटी, नौ गायों की मौत

उरई, जागरण संवाददाता : बिजली विभाग की एक बार फिर लापरवाही से हाईटेंशन लाइन टूटने से गुरुवार सुबह को नौ गायों की करंट लगने से मौत हो गई। गाय खेत में घास खा रही थी। घटना के बाद मौके पर कोई भी प्रशासनिक व विद्युत विभाग का अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है।

गुरुवार सुबह राठ रोड पर मौखरी ढाबा के निकट एक खेत में घास चर रही गायों के ऊपर हाईटेंशन लाइन का तार टूट कर गिर गया। जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। मौत की सूचना मिलने पर बाद ग्रामीणों ने विद्युत विभाग को इसकी जानकारी दी, लेकिन समाचार लिखे जाने तक बिजली विभाग का कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। इससे ग्रामीणों में आक्रोश है। उनका कहना है कि जिले में आए दिन हाईटेंशन लाइन के टूटने से पशुओं की मौत हो रही है। इसके बावजूद भी जर्जर तारों को बदला नहीं जा रहा है।

''घटना की जानकारी नहीं है। मातहतों से जानकारी कर दोषी पर कार्रवाई की जाएगी।''

एसएस प्रसाद, अधीक्षण अभियंता विद्युत

chat bot
आपका साथी