मस्जिद के सामने से टाल न हटाने पर तनाव

By Edited By: Publish:Sun, 27 Jul 2014 07:56 PM (IST) Updated:Sun, 27 Jul 2014 07:56 PM (IST)
मस्जिद के सामने से टाल न हटाने पर तनाव

जालौन, संवाद सहयोगी : स्थानीय मुहल्ला तकिया में मस्जिद के सामने लकड़ी का टाल नहीं हटाए जाने से दो पक्षों में तनाव के हालत बन गए। मुस्लिम समुदाय के लोगों का कहना था कि मस्जिद के सामने लकड़ी पड़ी होने से ईद की नमाज के दौरान दिक्कत आ सकती है। शांति समिति की बैठक के दौरान उसे हटवाने की सहमति हुई थी, लेकिन उस पर अमल नहीं हुआ। रविवार को बड़ी संख्या में लेकर इसको लेकर कोतवाली पहुंच गए। बाद में एसडीएम से शिकायत कर प्रभारी निरीक्षक पर गंभीर आरोप लगाये।

बताया जाता है कि हर साल ईद के समीप आने पर मस्जिद के सामने से टाल की लकड़ी हटा दी जाती थीं। इसके बावजूद इस बार ऐसा नहीं किया गया है, जबकि पीस कमेटी की बैठक में इसको लेकर निर्णय हो चुका है। रविवार को मस्जिद कमेटी से जुड़े लोग लड़की हटवाने के लिए एकजुट हो गए। पहले कोतवाल से बात की कोतवाल का उनके प्रति सकारात्मक रुझान नजर नहीं आया तो बाद में लोग एसडीएम के पास पहुंचे। मामले को निस्तारित करने के उद्देश्य से बाद में एसडीएम कोतवाली गए। इस दौरान असफाक, हाजी अतीक, जावेद, इलियास, सलमान, अहमद, मुस्ताक आदि मौजूद थे। लोगों का आरोप था कि प्रभारी निरीक्षक नसीम खां जान बूझकर मस्जिद के सामने टाल की लकड़ी नहीं हटवा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी