बिजली, पानी को तरस रहे उमराखेड़ा निवासी

By Edited By: Publish:Mon, 21 Apr 2014 01:01 AM (IST) Updated:Mon, 21 Apr 2014 01:01 AM (IST)
बिजली, पानी को तरस रहे उमराखेड़ा निवासी

उरई, जागरण संवाददाता : मुहल्ला उमरार खेड़ा के लोग बिजली, पानी और सड़क जैसी बुनियादी सुविधाओं से भी महरूम हैं। हालत ये है कि मोहल्ले के अस्सी फीसदी हैंडपंप खराब है। गर्मी के मौसम में जल स्तर गिर जाने से लोगों के घरों के हैंड पंप पानी छोड़ जाते हैं और बूंद बूंद पानी के लिए यहां के निवासियों को परेशान होना पड़ता है।

वार्ड संख्या 2 के अंतर्गत आने वाले मुहल्ला उमरारखेड़ा और शांति नगर में कुल 12 सार्वजनिक हैंडपंप लगे हैं, उनमें से 8 खराब हैं। बिजली व्यवस्था की हालत तो और भी खराब हैं। नब्बे फीसदी इलाके में अभी तक व्यवस्थित तरीके से विद्युत पोल नहीं लगे हैं। लकड़ी के खंभों के सहारे लोगों ने विद्युत लाइन अपने घर तक पहुंचाई है। बस्ती में दो साल में 1 करोड़ के सीसी मार्ग बिछाए गए हैं, लेकिन ज्यादातर गलियां अभी कच्ची हैं। पानी की निकासी के साधन नहीं होने के कारण सड़क पर पानी फैला रहता है। इसकी वजह से लोगों के वाहन घर तक नहीं पहुंच पाते।

बस्ती के लोगों का दर्द

' पानी और बिजली की समस्या को लेकर कोई जनप्रतिनिधि ध्यान नहीं देता। इस बार चुनाव में नेताओं से इसका हिसाब मोहल्ले के लोग लेंगे।'

सनी

'झूलते तारों के कारण पूरा मोहल्ला डरा रहता है। कब क्या हादसा हो जाए कोई भरोसा नहीं, लो वोल्टेज की समस्या बनी रहती है।'

प्रवीण

'गंदगी की समस्या का भी हम लोगों को सामना करना पड़ रहा है, किसके सामने समस्या का रोना रोया जाए, न अधिकारी सुनते हैं और न नेता।'

मो. सफी

'हमें तो केवल वोटों की जरूरत के समय याद किया जाता है, जीतने के बाद कोई नेता दुर्दशाग्रस्त बस्ती के लोगों का हाल लेने की जरूरत नहीं समझते।' प्रहलाद तिवारी

'मोहल्ले की ओर झांकने की फुर्सत किसी को नहीं है, हालत ये है कि मुहल्ले में गंदगी का अंबार लग रहा है और नियमित तौर से सफाई तक नहीं करायी जाती, गांवों से भी बदतर हालत इस मुहल्ले की बनी हुई है।'

वीरेंद्र प्रताप

सभासद की सफाई

सभासद शकुंतला देवी का कहना है कि हम तो अपना काम कर रहे हैं। मोहल्ले में नाला निर्माण का काम चल रहा है। जिससे जल निकासी की समस्या का निस्तारण हो जाएगा।

वार्ड नंबर 02

आबादी 25 हजार

सफाईकर्मी 09

हैंडपंप 12

खराब हैंडपंप 08

chat bot
आपका साथी