चुनाव के दिन चमचमाते दिखाई दें मतदान केंद्र

By Edited By: Publish:Thu, 17 Apr 2014 07:53 PM (IST) Updated:Thu, 17 Apr 2014 07:53 PM (IST)
चुनाव के दिन चमचमाते दिखाई दें मतदान केंद्र

उरई, जागरण संवाददाता : मतदान केंद्र मतदान के दिन पूरी तरह चमचमाते दिखाई दें। वहां पर गंदगी न हो। साथ ही पेयजल का इंतजाम भी दुरुस्त हो।

यह निर्देश जिला निर्वाचन अधिकारी रामगणेश ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक के दौरान अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि नगर पालिका, नगर पंचायतों के अधिशाषी अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि बूथों पर गंदगी न दिखाई दे इसलिए अभी से ही नियमित सफाई शुरू करवा दें। स्टैंड पोस्ट, टंकियों की सफाई भी करवाई जाए जिससे साफ पेयजल मतदाताओं को मिल सके। शौचालयों की भी सफाई करवा दी जाए। जल संस्थान के अधिकारियों से उन्होंने कहा कि कोई भी नलकूप खराब स्थिति में न रहे और न ही पेयजल आपूर्ति में कोई बाधा उत्पन्न हो। चुनाव से पहले सभी टंकियों की सफाई करवा ली जाए। मुख्य चिकित्साधिकारी को नालियों में दवा डलवाने के निर्देश दिए, जिससे कि मच्छरों की बढ़ती संख्या को रोका जा सके। फागिंग मशीन भी चलवाने को कहा। विद्युत विभाग के अधिशाषी अभियंता को निर्देश दिया कि चुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक किसी का विद्युत कनेक्शन न काटा जाए। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कार्य करते हुए लंबित विद्युत कनेक्शन अतिशीघ्र करवाए जाएं। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी लोकपाल सिंह, मुख्य कोषाधिकारी शिवसिंह, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट कृपाशंकर पांडेय के साथ ही संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी