एमएलडीवी की टीम विजेता बनी

क्रिकेट सीरीज -डीआरबी कॉलेज के मैदान पर खेली गई पांच मैचों की सीरीज -एमएलडीवी कॉलेज की टीम ने डीआरबी को 3-2 से हराया

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jan 2019 07:53 AM (IST) Updated:Tue, 15 Jan 2019 07:53 AM (IST)
एमएलडीवी की टीम विजेता बनी
एमएलडीवी की टीम विजेता बनी

संवाद सहयोगी, हाथरस : माध्यमिक विद्यालयों में क्रिकेट प्रतिभाओं को उत्कृष्ट स्थान दिलाने एवं उनके स्वरूप को निखारने के उद्देश्य से डीआरबी कॉलेज के मैदान पर क्रिकेट प्रतियोगिता कराई गई। सोमवार को फाइनल मुकाबले में एमएलडीवी की टीम ने डीआरबी कॉलेज को सात रन से हराकर ट्राफी पर कब्जा किया।

फाइनल मैच का टॉस एमएलडीवी पब्लिक इंटर कॉलेज के डॉयरेक्टर स्वतंत्र कुमार गुप्त ने कराया, जिसे डीआरबी के कप्तान तरुण ने जीतकर फील्डिंग करने का निर्णय लिया। एमएलडीवी की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 122 रन बनाए। कप्तान तरुण शर्मा ने 24 तथा अंकित जादौन ने 42 रन की पारी खेली। आशीष, विकराल, अमित एवं सौरभ ने 2-2 विकेट लिये। डीआरबी के खिलाड़ी 20 ओवर में 9 विकेट खोकर टीम 114 रन ही बना सके। इस प्रकार एमएलडीवी ने 7 रन से हराकर श्रंखला 3-2 से अपने नाम की। अंकित तिवारी ने 3, रिहान तथा अभिषेक ने 2-2 विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच अंकित जादौन रहे। मैन ऑफ द सीरीज डीआरबी के विकराल रहे। अंपाय¨रग सौरभ चंद्रा एवं मुकुल दीक्षित ने की। स्को¨रग किशन गौतम, कुनाल कश्यप और गगन ने की। कमेंट्री भगवती प्रसाद गुप्ता, मोहक गुप्ता एवं समर्थ गुरु ने की। खंड शिक्षा अधिकारी हसायन अखिलेश यादव ने विजेता व उप विजेता टीमों के खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

यह रहे मौजूद : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर अध्यक्ष आलोक गुप्ता, कार्यवाहक प्रधानाचार्य चेतन्य प्रकाश, अमित चौधरी,कुमुद गुप्ता, वीरेंद्र ¨सह, भीकेंद्र वाष्र्णेय, पुनीत गुप्ता, दाऊदयाल, रामकुमार शर्मा, सुनील गौतम, अजय गौड़, विष्णु कुमार, राघवेंद्र गुप्ता, गौरव पचौरी, राजेंद्र प्रसाद, राहुल पोनियां आदि का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।

chat bot
आपका साथी