रुझान आते ही सोशल मीडिया पर छाए मोदी

वाट्सएप ट्विटर व फेसबुक पर प्रशंसकों ने भेजे ढेरों बधाई संदेश राहुल गांधी केजरीवाल माया और अखिलेश की जमकर ली चुटकी

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 May 2019 01:51 AM (IST) Updated:Fri, 24 May 2019 01:51 AM (IST)
रुझान आते ही सोशल  मीडिया पर छाए मोदी
रुझान आते ही सोशल मीडिया पर छाए मोदी

संवाद सहयोगी, हाथरस : संचार क्रांति के युग में सोशल मीडिया पर ही ज्यादातर लोग सक्रिय हैं। गुरुवार को जैसे ही मतगणना शुरू हुई और रुझान भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में आने लगे, सोशल मीडिया पर मोदी की जय-जयकार होने लगी। बधाई संदेश भेजे जाने लगे। इस दौरान राहुल गांधी, केजरीवाल के अलावा माया और अखिलेश पर चुटकी लेते हुए कमेंट भी आने लगे।

यूं तो एग्जिट पोल के बाद ही सोशल मीडिया पर भाजपा व अन्य पाíटयों को लेकर वैचारिक घमासान शुरू हो गया था। गुरुवार के परिणामों का इंतजार सभी को था। सुबह आठ बजते ही जैसे ही मतों की गिनती शुरू हुई लोगों ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी बात रखनी शुरू कर दी। भाजपा के पक्ष में रुझान आने के बाद सोशल मीडिया पर नरेंद्र मोदी के फोटो के साथ बधाई दी जाने लगी। दोपहर बाद हारजीत की स्थिति स्पष्ट होते ही बधाई संदेशों की बाढ़ सी आ गई। लोगों ने वाट्सएप, ट्विटर और फेसबुक पर संदेश पोस्ट किए। 'भगवा छा रहा है, नरेंद्र मोदी आ रहा है, मोदी साहब आपको लोग सदियों तक याद रखेंगे, न 15 लाख दिए और न 72 हजार लेने दिए' आदि संदेश कोट किए गए। अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर के साथ एक युवक ने लिखा है, 'कहा था न मित्रों एक दिन ऐसा आएगा, पूरे भारत में कमल छाएगा।' कुछ हंसी मजाक के संदेश भी पोस्ट किए गए, जैसे 'भोपाल से दिग्विजय आगे चल रहे हैं और दस बारह लोग उनके पीछे दौड़ रहे हैं।' 'ब्रेकिग न्यूज.. राहुल गांधी सबसे आगे, पूरी कांग्रेस लट्ठ लेकर उनके पीछे।' 'भारत जिदाबाद था, जिदाबाद है और रहेगा।' 'फिर हो गया शेर का बंधन, धरा रह गया महा ठगबंधन' आदि संदेश चर्चित रहे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी