स्कूली बच्चों को ट्रैफिक नियमों से कराया रूबरू

सुरक्षित यात्रा के लिए ट्रैफिक नियमों का पालन जरूरी लॉर्ड कृष्णा स्कूल में ब'चों को दी गई नियमों की जानकारी

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Sep 2018 12:47 AM (IST) Updated:Thu, 13 Sep 2018 12:47 AM (IST)
स्कूली बच्चों को ट्रैफिक  नियमों से कराया रूबरू
स्कूली बच्चों को ट्रैफिक नियमों से कराया रूबरू

संवाद सहयोगी, हाथरस : मथुरा रोड स्थित लॉर्ड कृष्णा पब्लिक स्कूल में होंडा कंपनी के तत्वावधान में बच्चों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक किया गया। उन्हें यातायात संबंधी नियमों का पालन करने की सलाह दी गई।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य अरुण शर्मा ने कहा कि जीवन अमूल्य है, इसलिए सुरक्षित यात्रा और जाम के झाम से निजात पाने के लिए ट्रैफिक नियमों का पालन बेहद जरूरी है। बच्चों को होंडा कंपनी के प्रतिनिधियों ने ट्रैफिक नियमों के बारे में विभिन्न चलचित्रों के माध्यम से जानकारी दी। बच्चों को वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग करने, सीट बेल्ट बांधने, वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात न करने, इंडीकेटर का उपयोग करने तथा ट्रैफिक लाइटों के संकेतों के उपयोग के बारे में विस्तार से जानकारी दी। सभी बच्चे ट्रैफिक नियमों की जानकारी से लाभान्वित हुए और उन्होंने लोगों को ट्रैफिक नियमों के बारे में जागरूक करने का संकल्प लिया। होंडा की ओर से प्रधानाचार्य अरुण शर्मा को प्रतीक चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अर¨वद पाठक, अश्विनी भारद्वाज, जिनेंद्र वशिष्ठ, शारदा शर्मा, अंजना शर्मा, हेमा गौड़, चंचल शर्मा, लक्ष्मी शर्मा, ममता ¨सह, तरुणा वशिष्ठ, डा. मीनू शर्मा, डा. शालिनी शर्मा, विमलेश शर्मा, रतन समाधिया मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी