व्यापारियों ने ऑनलाइन ट्रेडिंग के खिलाफ नारेबाजी कर पुतला फूंका

संसू हाथरस सिकंदराराऊ में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल एवं उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल द्वारा गुरुवार को राठी चौराहे पर ऑनलाइन ट्रेडिंग कंपनियों का पुतला फूंका गया। व्यापारियों ने नारेबाजी कर विरोध-प्रदर्शन किया और ऑनलाइन ट्रेडिंग कारोबार पर लगाम लगाने की माग की।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Dec 2019 01:32 AM (IST) Updated:Fri, 13 Dec 2019 01:32 AM (IST)
व्यापारियों ने ऑनलाइन ट्रेडिंग के खिलाफ नारेबाजी कर पुतला फूंका
व्यापारियों ने ऑनलाइन ट्रेडिंग के खिलाफ नारेबाजी कर पुतला फूंका

संसू, हाथरस : सिकंदराराऊ में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल एवं उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल द्वारा गुरुवार को राठी चौराहे पर ऑनलाइन ट्रेडिंग कंपनियों का पुतला फूंका गया। व्यापारियों ने नारेबाजी कर विरोध-प्रदर्शन किया और ऑनलाइन ट्रेडिंग कारोबार पर लगाम लगाने की माग की।

अध्यक्ष संजीव महाजन ने कहा कि ऑन लाइन कंपनियों की वजह से व्यापार चौपट हो रहा हैं। बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है। नगर अध्यक्ष विशाल वाष्र्णेय ने कहा कि व्यापार को बचाने के लिए ऑनलाइन ट्रेडिंग पर अंकुश लगाया जाना आवश्यक है। महामंत्री रितिक गुप्ता ने कहा कि थोड़ा पैसा बचाने के चक्कर में लोग इन कंपनियों के झासे में आ जाते हैं और धोखा खा जाते हैं। इस अवसर अध्यक्ष संजीव महाजन, नवेद खान, महामंत्री पिंटू, युवा अध्यक्ष विशाल वाष्र्णेय, युवा महामंत्री रितिक गुप्ता, मनोज पंडित, इरफान सैफी, मीरा माहेश्वरी, आरिफ खान, अमर दरगढ़, इन्द्र देव पालीवाल, हरपाल सिंह यादव, अभितेष राजाजी, विशाल दरगढ, शादाब कुरेशी, प्रवीण वाष्र्णेय, उमर बेग, शफी मोहम्मद, सुनील गुप्ता, पारस गुप्ता, शुभम वाष्र्णेय, अंकुश उपाध्याय, कमलेश शर्मा, शशि बाला वाष्र्णेय, नरेन्द्र सहाय, सुरेंद्र सहाय, विभोर माहेश्वरी, राशिद अंसारी, गौरव वाष्र्णेय आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी