दरियापुर में गोवंश के अवशेष मिले, ग्रामीणों की पुलिस से नोकझोंक

आक्रोश -ग्रामीणों की गोकशी की सूचना पुलिस ने पुराने अवशेष बताए गुस्साए लोगों को पुलिस ने समझा कर किया शांत

By JagranEdited By: Publish:Tue, 31 Dec 2019 12:57 AM (IST) Updated:Tue, 31 Dec 2019 06:07 AM (IST)
दरियापुर में गोवंश के अवशेष मिले, ग्रामीणों की पुलिस से नोकझोंक
दरियापुर में गोवंश के अवशेष मिले, ग्रामीणों की पुलिस से नोकझोंक

संसू, हाथरस : सोमवार को सिकंदराराऊ क्षेत्र के गाव दरियापुर में गोवंश के अवशेष मिलने से सनसनी मच गई। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। गोकशी की सूचना पर पहुंची पुलिस से उनकी नोकझोंक भी हो गई। पुलिस ने अवशेष पुराने बताकर पास में गढ्डे में दफनवा दिया।

गाव दरियापुर के बाहर एक निर्जन स्थान पर गोवंशीय पशुओं के कुछ अवशेष पड़े हुए थे। सोमवार को जब ग्रामीणों की उस पर नजर पड़ी तो भीड़ जुट गई। जानकारी मिलने पर अगसौली चौकी प्रभारी मनोज शर्मा मौके पर पहुंच गए। इसी दौरान कर्म योग सेवा संस्थान के अध्यक्ष विवेकशील राघव भी वहा आ गए। उनकी चौकी प्रभारी से नोकझोंक हुई। बाद में कोतवाल डीके सिसोदिया भी फोर्स के साथ पहुंच गए। कोतवाल का कहना है कि गाव दरियापुर में काफी समय पूर्व के पशुओं की कुछ हड्डियां पड़ी थीं। ग्रामीणों ने गोकशी की सूचना दी थी। वहा ऐसा कुछ भी नहीं मिला।

chat bot
आपका साथी