बारिश ने कर दी बत्ती गुल, झेला संकट

लगातार तीन दिन से हो रही बारिश के कारण विद्युत सप्लाई व्यवस्था बुरी तरह चरमरा गई है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Jul 2021 04:01 AM (IST) Updated:Wed, 21 Jul 2021 04:01 AM (IST)
बारिश ने कर दी बत्ती गुल, झेला संकट
बारिश ने कर दी बत्ती गुल, झेला संकट

संवाद सहयोगी, हाथरस : लगातार तीन दिन से हो रही बारिश के कारण विद्युत सप्लाई व्यवस्था बुरी तरह चरमरा गई है। मंगलवार को शहर सहित देहात क्षेत्र में लोकल फाल्ट को तलाशने में विभागीय कर्मचारियों को मशक्कत करनी पड़ी। बारिश थमते ही उमस व गर्मी से बुरा हाल हो गया।

जिले में जब-जब बारिश होती है, तब-तब विद्युत सप्लाई व्यवस्था ध्वस्त हो जाती है। सोमवार की देर रात को हुई तेज बारिश की वजह से लाइनों में ब्रेकडाउन हो गए। ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत लाइन व पोल क्षतिग्रस्त हो गए। बारिश के थमने पर मंगलवार सुबह से ही लाइनमैंन फाल्ट तलाशकर उन्हें सही करने में जुटे। शहर में कोर्ट परिसर में ट्रांसफार्मर बदलने के कारण कई सब स्टेशनों की विद्युत सप्लाई करीब तीन से चार घंटे तक बाधित रही। देहात क्षेत्र में भी दिक्कते

बारिश के कारण विद्युत आपूर्ति तीन दिन से लड़खड़ाई हुई है। कई टुकड़ों में बिजली मिल रही है। इससे लोग परेशान हैं। बिजली कटौती का आलम यह है कि कुछ मिनट के लिए बिजली आती है और उसके बाद घंटों गुल रहती है। नगर की विद्युत लाइनें जर्जर हो चुकी हैं। बारिश के दौरान सभी इलाकों में फॉल्ट हो रहे हैं। कहीं ट्रांसफार्मर तो कहीं बंच केबल में फॉल्ट आने के कारण विद्युत आपूर्ति ठप है। कभी बिजलीघर की मशीन में गड़बड़ी आ जाती है। किसी न किसी वजह से हर इलाके की बिजली बाधित हो रही है। विद्युत अधिकारी और कर्मचारी लगातार आपूर्ति सुचारु बनाने के लिए बरसात के दौरान जुटे हुए हैं, परंतु उनके प्रयास नाकाफी साबित हो रहे हैं। 24 घंटे में से 8 घंटे भी बिजली नहीं मिल रही है। मोहल्ला चांदगढ़ी में जैन मंदिर के पास एक विद्युत पोल काफी समय पहले किसी वाहन की टक्कर से झुक गया था। मंगलवार को झुका पोल संतोष के मकान से टकरा रहा था। बारिश होने पर विद्युत पोल से मकान में करंट उतर आता है, जिससे संतोष के परिवार के लोग परेशान दिखे। हाथरस जंक्शन के कई

गांवों में ब्लैक आउट

हाथरस जंक्शन में रेलवे की पुलिया के नीचे से 11 हजार वोल्ट की विद्युत लाइन जा रही है। पुलिया में बारिश का पानी भर जाने के कारण विद्युत लाइन में फाल्ट हो गया। इसकी वजह गांव नगला केशो, दरियापुर, देवी नगर, हाथरस जंक्शन और कैलोरा में सोमवार की रात से विद्युत संकट हो गया है। बिजली न आने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।

chat bot
आपका साथी