800 मीटर में सबसे तेज दौड़े धीरज

लार्ड कृष्णा पब्लिक स्कूल में सीबीएसई स्कूलों की एथलेटिक्स प्रतियोगिताएं दमखम का मेला -जनपद के विभिन्न सीबीएसई स्कूलों के खिलाड़ियों ने लिया भाग -पहले दिन उद्घाटन समारोह में अतिथियों ने किया प्रोत्साहित

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Nov 2018 12:46 AM (IST) Updated:Tue, 13 Nov 2018 12:46 AM (IST)
800 मीटर में सबसे तेज दौड़े धीरज
800 मीटर में सबसे तेज दौड़े धीरज

संवाद सहयोगी, हाथरस : लार्ड कृष्णा पब्लिक स्कूल में सहोदया कॉम्पलेक्स के तत्वावधान में स्पो‌र्ट्स फिएस्टा के तहत एथलेटिक्स प्रतियोगिताएं हुईं। उद्घाटन मुख्य अतिथि संत फ्रांसिस इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ.रॉबर्ट वर्गिस एवं लॉर्ड कृष्णा पब्लिक स्कूल के अध्यक्ष देवस्वरूप शर्मा ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण करके किया। मशाल जलाकर खेलों का शुभारंभ किया गया। प्रधानाचार्य अरुण शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया। मुख्य अतिथि डॉ.रॉबर्ट वर्गिस ने कहा कि खेलों से प्रतिभाओं में निखार आता है। अंडर-14 वर्ग की प्रतियोगिता

अंडर-14 बालक वर्ग की 100 मीटर दौड़ में आरबीएस के सचिन कुमार प्रथम, साइमा मंसूर के मनीष कुमार द्वितीय व एनएलसी से स्कूल के मृदुल जूरेल तृतीय रहे। बालिका वर्ग में सेंट्रल पब्लिक स्कूल की खीरेस प्रथम, एसएसडी की कीर्ति चौधरी द्वितीय व एमजेपीएस की अंजली तृतीय रहीं। 200 मीटर दौड़ में बालक वर्ग से आरबीएस के शिवम चौधरी प्रथम, एमजेपीएस के विकास द्वितीय व साइमा मंसूर के शरद सिसौदिया तृतीय रहे। बालिका वर्ग में सेंट्रल पब्लिक स्कूल की खीरेस प्रथम, आरबीएस की रीता द्वितीय व यूनियन पब्लिक स्कूल की सलोनी जादौन तृतीय रहीं। 400 मीटर दौड़ में बालक वर्ग से आरबीएस के कान्हा प्रथम, एमजेपीएस के सूरज द्वितीय व एसएसडी के सत्यम तृतीय रहे। बालिका वर्ग से सेंट्रल पब्लिक स्कूल की उमा कुमारी प्रथम, एमजेपीएस की नीलम द्वितीय व आरबीएस की अनु तृतीय रहीं। 800 मीटर दौड़ बालक वर्ग से एमजेपीएस के गुनिल प्रथम, लॉर्ड कृष्णा के अमन कुमार द्वितीय तथा राजेन्द्र लोहिया के प्रताप ¨सह तृतीय रहे। तश्तरी फेंक बालक वर्ग से यूनियन पब्लिक स्कूल के निश्चय चौधरी प्रथम, आरबीएस के नीतेश, द्वितीय व साइमा मंसूर के गगन ¨सह तृतीय रहे। बालिका वर्ग से सेंट्रल पब्लिक स्कूल की उमा कुमारी प्रथम, एसएसडी की सौम्या सिसोदिया द्वितीय व यूनियन पब्लिक स्कूल की मीनाक्षी रावत तृतीय रहीं। गोला फेंक बालक वर्ग से आरबीएस के हर्ष प्रथम, सेंट्रल पब्लिक स्कूल के रिषभ द्वितीय व एमजेपीएस के गौरव तृतीय रहे। बालिका वर्ग में एसएसडी की सौम्या सिसोदिया प्रथम, आरबीएस की दीपा द्वितीय व यूनियन पब्लिक स्कूल की अंशिका राजौरिया तृतीय रही। लंबी कूद बालक वर्ग से एमजेपीएस के देवेश चौधरी प्रथम, आरबीएस के शिवम रावत द्वितीय व सेंट्रल पब्लिक स्कूल के संदीप तृतीय रहे। बालिका वर्ग से आरबीएस की रीता प्रथम, सेंट्रल पब्लिक स्कूल की मिनी द्वितीय व लॉर्ड कृष्णा की शिवानी राना तृतीय रहे।

-------

अंडर-17 वर्ग की प्रतियोगिता

अंडर-17 बालक वर्ग से 400 मीटर दौड़ में लॉर्ड कृष्णा के मनीष कुमार, प्रथम, साइमा मंसूर के अंसर खान द्वितीय व आरबीएस के जतिन सक्सेना तृतीय रहे। बालिका वर्ग में संत फ्रांसिस कॉलेज की एल्विन रिया बिजू ने प्रथम, यूनियन पब्लिक स्कूल की ¨गजन द्वितीय व सेंट्रल पब्लिक स्कूल की संगम तृतीय रहीं। 800 मीटर में आरबीएस के धीरज प्रथम, लॉर्ड कृष्णा के मनीष कुमार द्वितीय व सेंट्रल पब्लिक स्कूल के लोकेश राना तृतीय रहे। लंबी कूद प्रतियोगिता बालक वर्ग से डीएलपी के आलोक प्रथम, ब्राइट कैरियर के अभिषेक चौधरी द्वितीय व संत फ्रांसिस के पीयूष शर्मा तृतीय रहे। बालिका वर्ग में आरबीएस की अंजली रावत प्रथम, राजेंद्र लोहिया की रितिका वर्मा द्वितीय व ब्राइट कैरियर की शिक्षा ¨सह तृतीय रहीं।

---------

यह रहे उपस्थित :

देवेंद्र उपाध्याय, डा.जगदीश शर्मा, डा. विकास शर्मा, रजनेश ¨सह, मुकेश शर्मा, गो¨वद उपाध्याय, प्रिया उपाध्याय, अर¨वद पाठक, जिनेंद्र वशिष्ठ, अश्वनी भारद्वाज आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी