पुलिस पर हमला कर छुड़ा ले गए अभियुक्त

लूट में जेल जा चुके अभियुक्त से पूछताछ को गई थी चौकी पर लाते समय हमला दुस्साहस कस्बे के मोहल्ला पथवारी का रहने वाला युवक लूट में जा चुका है जेल पुलिस ने शांतिभंग में रिपोर्ट दर्ज कर चार आरोपितों को किया गिरफ्तार

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Feb 2020 12:21 AM (IST) Updated:Mon, 17 Feb 2020 12:21 AM (IST)
पुलिस पर हमला कर छुड़ा ले गए अभियुक्त
पुलिस पर हमला कर छुड़ा ले गए अभियुक्त

संवाद सूत्र, हाथरस : लूटपाट आदि के आपराधिक मामलों में संलिप्त रहे अभियुक्तों की लोकेशन पुलिस समय-समय पर लेती रहती है। इसी प्रक्रिया में बिसावर चौकी पुलिस रविवार को बिसावर के मोहल्ला पथवारी में लूट के मामलों में जेल जा चुके अभियुक्त से पूछताछ करने के लिए गई थी। पुलिस पार्टी उसे चौकी लेकर आ रही थी, तभी रास्ते में लोगों ने पुलिस टीम पर हमला कर अभियुक्त को भगा दिया। पुलिस ने अभियुक्त के चार मददगारों को शांतिभंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

चौकी प्रभारी बिसावर प्रमोद शर्मा रविवार दोपहर पुलिस कर्मियों के साथ मोहल्ला पथवारी पहुंचे। वहां कई मामलों में जेल जा चुके योगेश उर्फ कालू पुत्र महावीर सिंह को हाल-फिलहाल हो चुकीं घटनाओं के संबंध में पूछताछ के लिए बुलाया। पुलिस के मुताबिक योगेश पूर्व में लूट के मामलों में जेल जा चुका है। पुलिस उसके लोकेशन आदि की पड़ताल के लिए उसे चौकी पर ला रही थी, मगर तभी उसके परिवार के कुछ सदस्यों ने पुलिस टीम पर हमला कर योगेश को छुड़ा लिया और उसे वहां से भगा दिया। इस दौरान जमकर हंगामा हुआ। पुलिस ने अभियुक्त को भगाने में शामिल रहीं मुनेश पत्नी रामनरेश, मुस्कान पत्नी भूरी सिंह, लक्ष्मी पत्नी राकेश और राकेश पुत्र डोरीलाल को पकड़ लिया और इन चारों को कोतवाली सादाबाद लेकर आई। इंस्पेक्टर सादाबाद जगदीशचंद्र के मुताबिक लूट के मामलों में संलिप्त रहे लोगों से जेल से बाहर रहने के दौरान उनकी गतिविधियों आदि के बारे में पूछताछ की जा रही है। रविवार दोपहर को बिसावर चौकी प्रभारी अपनी टीम के साथ इसी प्रक्रिया पर काम कर रहे थे और वे योगेश से सिर्फ पूछताछ करने गए थे मगर उसके परिजनों ने पुलिस पर हमला करके उसे भगा दिया। दबोचे गए चारों लोगों को शांतिभंग में चालान कर जेल भेजा गया है।

वर्जन-

बिसावर पुलिस आपराधिक मामलों के अभियुक्त योगेश की लोकेशन तस्दीक करने गई थी, उससे कुछ मामलों में पूछताछ जरूरी थी, मगर लोगों ने पुलिस टीम पर हमला कर अभियुक्त को छुड़ा लिया। चार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है

-योगेश कुमार, सीओ सादाबाद

chat bot
आपका साथी