टेम्पो लूट की सूचना से खलबली

-हाथरस जंक्शन के कैलोरा चौराहा की घटना, पुलिस मौके पर पहुंची -फाइनेंस कर्मी निकले आरोपित, किस्त जमा न होने पर छीना था टेम्पो

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Sep 2018 12:18 AM (IST) Updated:Tue, 18 Sep 2018 12:18 AM (IST)
टेम्पो लूट की सूचना से खलबली
टेम्पो लूट की सूचना से खलबली

संवाद सहयोगी, हाथरस : हाथरस जंक्शन के गांव कैलोरा पर शाम को लूट की सूचना से खलबली मच गई। वायरलेस होते ही अधिकारी भी सक्रिय हो गए। जंक्शन पुलिस आनन-फानन मौके पर पहुंची, लेकिन मामला फाइनेंस कंपनी का निकला। दोनों पक्ष देर रात तक थाने पर बने रहे।

सासनी के व्यक्ति ने फाइनेंस पर मैक्स टेम्पो खरीदा था। वह समय से किस्त नहीं चुका पाया। फाइनेंस कंपनी की ओर से कई नोटिस भेजे गए, लेकिन कंपनी को किस्त नहीं मिली। इस पर कंपनी के कर्मचारियों ने गाड़ी खींचने की योजना बनाई। फील्ड में टेम्पो के पीछे अपने लोग लगा दिए। सोमवार की शाम कैलोरा चौराहा पर फाइनेंस कर्मियों के लोगों ने टेम्पो को पकड़ लिया तथा चालक को नीचे उतार कर टेम्पो ले गए। घटना से आक्रोशित टेम्पो मालिक ने पुलिस को लूट की सूचना दे दी। इसके बाद वह कोतवाली पहुंच गया। पुलिस युवकों की तलाश में कैलोरा चौराहा पहुंची। यहां दो फाइनेंस कर्मी पुलिस को मिल गए, जिन्हें हिरासत में ले लिया गया। तब तक टेम्पो मालिक ने सही बात पुलिस को नहीं बताई थी। पकड़े गए युवकों से पूछताछ पर टेम्पो पर फाइनेंस की बात पता चली। दोनों पक्षों में कोतवाली में भी नोकझोंक हुई। पुलिस ने दोनों ही पक्षों को हिरासत में ले लिया। फाइनेंस कर्मी रात तक टेम्पो वापस लाने का आश्वासन दे रहे थे। एसएचओ केपी ¨सह ने बताया कि मामला लूट का नहीं है। दोनों पक्षों में समझौते का प्रयास चल रहा है। अभी किसी ने तहरीर नहीं दी है। महिला से पर्स छीन ले गए बाइक सवार

हाथरस : रामनगर कॉलोनी, मुरसान गेट से अपाचे बाइक सवार तीन युवक महिला से सरेशाम पर्स छीनकर ले गए। घटना रविवार शाम की है। महिला मंदिर गई थी तथा वहां से वापस घर लौट रहीं थीं। घर की गली में पहुंचते ही सांई मंदिर के पास अपाचे बाइक पर तीन युवक आए और पर्स पर झपट्टा मारकर भाग गए। पर्स में कुछ रुपये सोने के अंगूठी व चाबी आदि सामान था। प्रकरण में कोतवाली में शिकायत नहीं की गई है। तांबा चोरी करते धरे

गए छह नाबालिग

ब्लर्ब-

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए चोर, पकड़ने के बाद पुलिस ने परिजनों के सुपुर्द किया।

सादाबाद : कृष्णा नगर स्थित मकान से तांबा, पीतल आदि चोरी करने के आरोप में लोगों ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से छह बच्चों को पकड़ा। इन्हें पुलिस के हवाले किया गया। पुलिस ने परिजनों को बुलाकर इन्हें हिदायत देकर छोड़ा।

इन्दल ¨सह वर्मा का कृष्णा नगर जवाहर बाजार में मकान है। इसमें निर्माण कार्य चल रहा है। मकान में तांबा, पीतल का सामान रखा हुआ था। कुछ बच्चे चोरी के उद्देश्य से मकान में घुस गये। सीसीटीवी कैमरे में बच्चे तांबा, पीतल ले जाते दिखाई दिये तो उन्हें पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़े गये सभी छह बच्चों की उम्र सात से 12 वर्ष तक थी। बच्चों से पूछताछ की गई तो इस तरह से तांबा पीतल खरीदने वाले दो दुकानदारों के नाम भी सामने आए। पुलिस ने उन्हे भी पूछताछ के लिए उठा लिया। कोई लिखित शिकायत न होने के कारण दुकानदारों को हिदायत देकर छोड़ा गया। बच्चों व उनके परिजनों को समझाया गया। इसके बच्चे उनके सुपुर्द कर दिए गए। युवक को सर्प ने डसा

सादाबाद : बिसावर में सोमवार की शाम एक युवक को सर्प ने डस लिया। इसे उपचार के लिए आगरा ले जाया गया। मुकेश पुत्र राजेश शाम को खेतों से घर लौट रहा था। तभी खेत पर उसे सर्प ने डस लिया। सर्प के काटने के बाद वह बेहोश होकर गिर पड़ा। आसपास के लोगों ने उसे उठाया और परिजनों को सूचना दी। आनन फानन युवक को गंभीर हालत में आगरा ले जाया गया है।

chat bot
आपका साथी