राखियों में स्टोनवर्क का लुक लुभा रहा बहनों को

साधारण राखियों में पांच रुपये से लेकर 50 रुपये तक की वेरायटी चांदी में 150 से लेकर 750 रुपये तक की उपलब्ध हैं राखियां

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Jul 2020 01:34 AM (IST) Updated:Fri, 17 Jul 2020 06:04 AM (IST)
राखियों में स्टोनवर्क का  लुक लुभा रहा बहनों को
राखियों में स्टोनवर्क का लुक लुभा रहा बहनों को

जासं, हाथरस : रक्षाबंधन अभी दूर है लेकिन सुदूर रहने वाले भाइयों को भेजने के लिए बाजार में राखियां सज गई हैं। इस बार स्टोन वर्क की राखियां आकर्षण का केंद्र हैं। चांदी की राखियां भी खूब भा रही हैं।

तीन अगस्त को रक्षाबंधन है। भाई-बहन के इस त्योहार पर बहनें भाई की कलाई के लिए मनपसंद राखियां पसंद करती हैं। बाजार में कई डिजाइन में स्टाइलिश राखियां बिक रही हैं। रंग बिरंगे धागों से लेकर आकर्षक ढंग से तैयार की गई हैं। यह राखियां आगरा, अलीगढ़ के बाजारों से लाई जा रही हैं। इस बार स्टोन वर्क व जरकिन की राखियां देखने लायक हैं। कम कीमत में इन्हें भेजने में आसानी होगी। पांच रुपये से लेकर 50 रुपये तक की राखियां बाजार में उपलब्ध हैं। धागों के साथ तैयार राखियों में मूंगा -मोती के अलावा जरकिन लगे हुए हैं जो कि सोने चांदी के आभूषण की मानिद कलाई पर लुक देते हैं। चांदी की राखियां

चांदी राखियां महंगी जरूर हैं पर बेहद आकर्षक हैं। यह राखियां बाजार में 150 रुपये से लेकर 750 रुपये तक में उपलब्ध हैं। चांदी की राखी पतली जंजीर में बीच में ओम और स्वास्तिक बने हुए हैं। इसके अलावा रंग-बिरंगे नग और मोती लगे हुए हैं। इनका कहना है

बाजार में कई तरह की राखियां हैं। इस बार स्टोन वर्क व जर्किन की राखियां आकर्षक हैं, जो काफी पसंद की जा रही हैं।

राजकुमार, विक्रेता

chat bot
आपका साथी