धार्मिक आयोजनों से समाज को मिलती है ऊर्जा : बघेल

हाथरस : सिकंदराराऊ के गाव नगला बक्शा बसई बाबस में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के समापन पर शिक्ष

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 May 2018 11:56 PM (IST) Updated:Thu, 17 May 2018 11:56 PM (IST)
धार्मिक आयोजनों से समाज  को मिलती है ऊर्जा : बघेल
धार्मिक आयोजनों से समाज को मिलती है ऊर्जा : बघेल

हाथरस : सिकंदराराऊ के गाव नगला बक्शा बसई बाबस में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के समापन पर शिक्षाविद् व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष पति बनी सिंह बघेल ने कहा कि धार्मिक आयोजनों से समाज को ऊर्जा मिलती है। जो लोग ईश्वर में विश्वास रखते हैं, उनका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। अहंकार मनुष्य का सबसे बड़ा बैरी है। मानवता परम धर्म है। प्रत्येक अवतार में भगवान ने समस्त प्राणी जगत के कल्याण का संदेश दिया है। उन्होंने कथा व्यास भरत शास्त्री का तिलक कर उनसे आशीर्वाद लिया। आयोजकों ने उनका स्वागत भी किया। वहां शकर पाल, रामबाबू, लाखन सिंह पूर्व प्रधान, मौहर सिंह, निहाल सिंह, मेघ सिंह, बनवारी लाल, प्रेमपाल, भगवान सिंह, विजय पाल, वीपी सिंह, नौकपाल आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी