प्रमाणपत्र पाने के लिए बहाया पसीना

संवाद सहयोगी, हाथरस: रविवार को होने वाली सहायक अध्यापक की लिखित परीक्षा में अभ्यर्थियों को मूल प्रमा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 May 2018 12:05 AM (IST) Updated:Sat, 26 May 2018 12:05 AM (IST)
प्रमाणपत्र पाने के लिए बहाया पसीना
प्रमाणपत्र पाने के लिए बहाया पसीना

संवाद सहयोगी, हाथरस: रविवार को होने वाली सहायक अध्यापक की लिखित परीक्षा में अभ्यर्थियों को मूल प्रमाण पत्रों की जरूरत पडे़गी। शुक्रवार को बीएसए कार्यालय पर अपने प्रमाण पत्रों को लेने के लिए अभ्यर्थियों को घंटों पसीना बहाना पड़ा। पिछले माह सहायक अध्यापक भर्ती की काउंसि¨लग बीएसए कार्यालय पर कराई गई थी। मेरिट में स्थान रखने वाले अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण पत्र भी बीएसए कार्यालय में जमा कराए गए थे। इस काउंस¨लग में हाथरस डायट से बीटीसी करने वाले अभ्यर्थियों को तो नियुक्ति पत्र मिल गए। जबकि दूसरे जिलों के अभ्यर्थियों को अभी कोर्ट से आने वाले आदेश का इंतजार है। दूसरी ओर कई माह पूर्व 65 हजार सहायक अध्यापक भर्ती के आवेदन ऑनलाइन भरे गए थे। मंडल मुख्यालय पर रविवार को परीक्षा आयोजित होनी है। इस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को अपने मूल प्रमाण पत्र साथ लेकर जाने होंगे। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने निर्देश जारी किए है कि अभ्यर्थी को परीक्षा के समय अपने साथ प्रशिक्षण योग्यता का मूल प्रमाण पत्र, प्रशिक्षण योग्यता के अंतिम सेमेस्टर की निर्गत अंक पत्र की मूल प्रति, उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा या केंद्रीय पात्रता परीक्षा का मूल प्रमाण पत्र लेकर आना होगा।

chat bot
आपका साथी