बच्ची से छेड़छाड़ के आरोपी को जेल भेजा

हाथरस : बुधवार की रात सहपऊ के गांव में बच्ची से छेड़छाड़ के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Aug 2017 11:38 PM (IST) Updated:Thu, 17 Aug 2017 11:38 PM (IST)
बच्ची से छेड़छाड़ के  आरोपी को जेल भेजा
बच्ची से छेड़छाड़ के आरोपी को जेल भेजा

हाथरस : बुधवार की रात सहपऊ के गांव में बच्ची से छेड़छाड़ के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

बुधवार की रात को पांच वर्षीय बच्ची अपने नौहरे पर खेल रही थी। तभी वहां होकर गुजरे योगेश निवासी खोड़ा ने उसे एक रुपये का सिक्का देकर कोई चीज लाने को भेजा। फिर रास्ते में बच्ची को पकड़कर पास के खाली पड़े खंडहर में ले गया। वहां बच्ची के साथ छेड़छाड़ की। उधर, नौहरे पर बच्ची परिजनों को नजर नहीं आई तो वे उसकी तलाश में जुटे। खाली पड़े मकान में युवक बच्ची के साथ मिल गया। परिजनों की सूचना पर पहुंची पीआरवी वैन उसे कोतवाली ले आई। बच्ची के पिता की तहरीर के आधार पर यौन उत्पीड़न की धारा 354ए व पॉक्सो एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर योगेश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

chat bot
आपका साथी