सासनी में लगेगा जिले का पहला सीएनजी पंप

व्यवस्था न होने पर वाहन स्वामी थे लंबे समय से परेशान मथुरा व आगरा से लानी पड़ती थी सीएनजी

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Aug 2018 01:00 AM (IST) Updated:Wed, 22 Aug 2018 01:00 AM (IST)
सासनी में लगेगा जिले  का पहला सीएनजी पंप
सासनी में लगेगा जिले का पहला सीएनजी पंप

संवाद सहयोगी, हाथरस: सीएनजी में स्वीकृत हुए वाहन स्वामियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। जिले में पहला सीएनजी पंप सासनी में स्वीकृत हुआ है। जल्द ही एनओसी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद सीएनजी पंप से गैस मिलना शुरू हो जाएगी, जिससे सीएनजी के लिए यहां के वाहन स्वामियों को आगरा व मथुरा नहीं जाना पड़ेगा।

जिले में पिछले कुछ समय में सीएनजी से वाहन संचालित किए जाने के लिए परिवहन कार्यालय से स्वीकृति ली गई है, जिसमें टेंपो की संख्या सबसे अधिक है। बताया जा रहा है कि सीएनजी में स्वीकृति लेने के बाद इन्हें ज्यादातर एलपीजी से संचालित किया जा रहा है। हालांकि एलपीजी की तुलना में सीएनजी के रेट कम हैं, लेकिन जिले में इसका कोई पंप न होने से वाहन स्वामियों को सीएनजी लेने के लिए अलीगढ़, मथुरा व आगरा जाना पड़ता है, लेकिन जल्द ही सीएनजी गैस की समस्या का समाधान हो जाएगा, क्योंकि सासनी में ओम फि¨लग स्टेशन समामई पर सीएनजी पंप लगाने को स्वीकृति मिल गई है। इसकी औपचारिकता पूरी करने के लिए जिला पूर्ति अधिकारी को पत्र लिखा गया है। डीएसओ सुरेंद्र यादव ने बताया कि सीएनजी पंप स्वीकृत हो गई है। इसके लिए विभिन्न विभागों से एनओसी मांगी गई है। इसके बाद जिलाधिकारी स्तर से एनओसी जारी कर पंप लगाने का कार्य शुरू हो जाएगा। जल्द ही वाहन चालकों को यहीं पर सीएनजी गैस मिलना शुरू हो जाएगी।

chat bot
आपका साथी