दूध, किशमिश, टॉफी, पनीर, अरहर दाल का लिया नमूना

जागरण संवाददाता, हाथरस : जिला अभिहित अधिकारी के निर्देशन में मंगलवार को खाद्य विभाग की ट

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Jun 2018 12:50 AM (IST) Updated:Wed, 20 Jun 2018 12:50 AM (IST)
दूध, किशमिश, टॉफी, पनीर,  अरहर दाल का लिया नमूना
दूध, किशमिश, टॉफी, पनीर, अरहर दाल का लिया नमूना

जागरण संवाददाता, हाथरस : जिला अभिहित अधिकारी के निर्देशन में मंगलवार को खाद्य विभाग की टीम ने सादाबाद व हाथरस में छापामार अभियान चलाया। इस दौरान दूध, किशमिश, टॉफी, पनीर, अरहर दाल के नमूने लिए।

मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी हरींद्र ¨सह ने बताया कि मंगलवार को अभियान के तहत सादाबाद के मुरसान रोड से दूधिया संतोष कुमार निवासी कोटा से मिश्रित दूध के दो नमूने लिए गए। इसके बाद टीम ने आगरा रोड से म¨हद्रा गाड़ी को रोका। इस पर चालक श्याम ¨सह निवासी मनिया धौलपुर था। इस चलती फिरती दुकान से टीम ने किशमिश, मिल्क टॉफी, कॉफी टॉफी के नमूने लिए। इस बात की जानकारी होते ही अफरा-तफरी मच गई। दुकानदार दुकानें बंद कर भाग छूटे। दूधिया भी आधे रास्ते से वापस हो लिए, ताकि कार्रवाई से बच सकें। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि राधारानी भोजनालय नगला भुस का भी निरीक्षण किया गया। यहां से पनीर व अरहर की दाल का नमूना लिया गया। नमूनों को जांच के लिए भेजा गया है। इस टीम में महावीर ¨सह, मुनेंद्र राना, राकेश कुमार आदि भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी