दूध, मावा, घेवर व सरसों के तेल का लिया नमूना

त्योहार को देखते हुए शुरू की एफडीए ने छापामार अभियान नकली मिठाई, घी व वनस्पति तेल के खिलाफ होगी छापेमारी

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Aug 2018 12:52 AM (IST) Updated:Tue, 21 Aug 2018 12:52 AM (IST)
दूध, मावा, घेवर व सरसों  के तेल का लिया नमूना
दूध, मावा, घेवर व सरसों के तेल का लिया नमूना

संवाद सहयोगी, हाथरस : रक्षाबंधन व ईद के पर्व को देखते हुए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने छापामार अभियान शुरू कर दिया है। सोमवार को सासनी व हाथरस में एफडीए ने छापा मारकरसरसों के तेल, दूध, लौंज व घेवर आदि का नमूना लिया।

अभिहित अधिकारी देवाशीष उपाध्याय के निर्देशन में सासनी व हाथरस में छापेमारी की गई। सासनी कोतवाली के निकट स्थित श्याम सुंदर वाष्र्णेय की मिठाई की दुकान से घेवर, कमला मार्केट स्थित विनय कुमार की परचून की दुकान से सरसों के तेल, पुरानी सब्जी मंडी के निकट गोपाल मिष्ठान भंडार से लौंज का नमूना लिया। कोतवाली सासनी चौराहे पर सत्यप्रकाश की दुकान से मिश्रित दूध, अयोध्या चौक से प्रमोद गुप्ता की मिठाई की दुकान से मावा तथा सासनी कोतवाली चौराहे पर ही राजू की दुकान से मिश्रित दूध का नमूना लिया। हाथरस शहर में मधुगढ़ी स्थित कन्हैया लाल नगला कुंवरजी के प्रतिष्ठान से सरसों के तेल का नमूना लिया। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी हरेंद्र ¨सह ने बताया सभी नमूने जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। रिपोर्ट आने पर कार्रवाई होगी।

chat bot
आपका साथी