154 विद्यालयों के लिए मिली आरटीई के दाखिलों की फीस

राहत -विद्यालयों के खातों में ट्रांसफर की गई धनराशि एक करोड़ से अधिक की धनराशि की गई स्कूलों को ट्रांसफर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 May 2020 12:30 AM (IST) Updated:Sat, 16 May 2020 06:01 AM (IST)
154 विद्यालयों के लिए मिली आरटीई के दाखिलों की फीस
154 विद्यालयों के लिए मिली आरटीई के दाखिलों की फीस

संवाद सहयोगी,हाथरस : शिक्षा का अधिकार अधिनियम(आरटीई)के तहत गरीब और असहाय परिवार के विद्यार्थियों को सीबीएसई व कॉन्वेंट स्कूलों की शुल्क प्रतिपूर्ति शासन के द्वारा जारी कर दी गई है। एक करोड़ चौबीस लाख रुपये की धनराशि स्कूलों के खातों में विभाग के द्वारा ट्रांसफर की जा चुकी है। अभी बच्चों के अभिभावकों को मिलने वाली धनराशि का इंतजार है।

वर्ष 2017-18 से गरीब परिवार के विद्यार्थियों को शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत सीबीएसई और कॉन्वेट स्कूलों में दाखिले का प्रावधान किया गया था। वर्ष 2017-18 में 35 तथा 2018-19 में 1006 तथा 2019-20 में 2071 विद्यार्थियों का प्रवेश कराया गया। शासन की ओर से विद्यालयों को 11 महीनों का साढ़े चार सौ रुपये प्रति छात्र के हिसाब से शुल्क प्रतिपूर्ति दी जाती है। जिले के करीब 154 विद्यालयों में 3052 विद्यार्थी निश्शुल्क शिक्षा का लाभ ले रहे हैं।

बीएसए मनोज कुमार मिश्र के मुताबिक विद्यालयों के खातों में पैसा ट्रांसफर किया जा चुका है। बताते चलें कि लॉकडाउन के चलते निजी विद्यालयों में ताला पड़ा हुआ है। शासन की ओर से जारी की गई ग्रांट के जरिए वे अब अपने विद्यालयों के शिक्षक व शिक्षिकाओं को वेतन दे सकेंगे।

chat bot
आपका साथी