हाथरस जा रहे ट्रक से 18 लाख रुपये बरामद

कोतवाली पुलिस ने स्टेटिक टीम के साथ की कार्रवाई - दो पशु कारोबारियों से मिली रकम जब्त कर आयकर को सौंपी जांच

By JagranEdited By: Publish:Thu, 11 Apr 2019 01:24 AM (IST) Updated:Thu, 11 Apr 2019 06:21 AM (IST)
हाथरस जा रहे ट्रक से  18 लाख रुपये बरामद
हाथरस जा रहे ट्रक से 18 लाख रुपये बरामद

जासं, अलीगढ़ : लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी टीमें अवैध शराब, असलहा, नशीले पदार्थ के साथ काला धन भी पकड़ रही हैं। बुधवार को कोतवाली पुलिस ने एसएसटी व स्टेटिक टीम के साथ मथुरा बाईपास हाईवे पुल के नीचे चेकिंग के दौरान ट्रक से 18.04 लाख रुपये बरामद किए। ये रकम दो पशु कारोबारियों से बरामद हुई थी। रकम जब्त कर मामले की जांच आयकर विभाग को सौंप दी है।

कोतवाली इंस्पेक्टर राजीव सिरोही के मुताबिक स्टेटिक मजिस्ट्रेट मुहम्मद फैजान के साथ सुबह 9:45 बजे एक ट्रक रोककर चेक किया गया। ट्रक में सवार साकिर निवासी सराय मियां से 10.09 लाख रुपये और यासीन निवासी एडीए कॉलोनी शाहजमाल देहलीगेट से 7.95 लाख रुपये बरामद किए गए। पूछताछ में इन लोगों ने बताया कि वह पशु कारोबारी हैं और पशु खरीदने सिकंदराराऊ (हाथरस) पैंठ जा रहे थे। रकम कहां से आई, क्या स्रोत है, इस बारे में वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। बरामद रकम सीज कर ट्रेजरी में जमा करा दी गई। खबर पाकर पहुंचे आयकर विभाग के उपायुक्त राधेश्याम ने भी दोनों से पूछताछ की, जांच जारी है। कारोबारियों को फिलहाल छोड़ दिया गया। टीम में एसएसटी टीम के एसआइ प्रेवेंद्र कुमार, कांस्टेबल केशव कुमार भी थे।

chat bot
आपका साथी