यात्री को पीटने पर रोडवेज परिचालक की सेवा समाप्त

-आगरा से हाथरस आते समय परिचालक ने यात्री से की थी मारपीट -पीड़िता ने निगम के अधिकारियों से की थी शिकायत दिया था वीडियो

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Jul 2019 01:23 AM (IST) Updated:Wed, 17 Jul 2019 06:24 AM (IST)
यात्री को पीटने पर रोडवेज  परिचालक की सेवा समाप्त
यात्री को पीटने पर रोडवेज परिचालक की सेवा समाप्त

जागरण संवाददाता, हाथरस : बच्चे की टिकट मांगने पर यात्री से मारपीट करने वाले परिचालक की एआरएम ने संविदा समाप्त कर दी है। दस दिन पहले हाथरस डिपो के चालक ने आगरा से हाथरस आ रही बस में मारपीट की थी, जिसका यात्रियों ने वीडियो भी बना लिया था। शिकायत पर यह एआरएम ने जांच के बाद कार्रवाई की है।

राजीव मिश्रा निवासी सियाराम कॉलोनी, रमनपुर ने एआरएम से शिकायत की थी। तीन जुलाई की दोपहर राजीव अपने दस वर्षीय बेटे के साथ हाथरस डिपो की बस में आगरा से हाथरस तक के लिए बैठे थे। राजीव के अनुसार उन्होंने टिकट के लिए परिचालक को 100 का नोट दिया था। परिचालक ने केवल उनकी टिकट दी। बेटे की टिकट नहीं काटी तथा शेष रुपये रख लिए। राजीव ने परिचालक से बेटे का टिकट देने के लिए कहा। इसे लेकर दोनों में नोकझोंक हो गई। उनका आरोप है कि संविदा परिचालक नरेश कुमार ने मारपीट कर दी। वहां मौजूद यात्रियों ने वीडियो बना ली। राजीव मिश्रा ने बस स्टेशन पर पहुंचते ही स्टेशन प्रभारी हृदेश गौतम से शिकायत की। उन्हें वीडियो भी दिखाई। इसके बाद एआरएम से शिकायत की। वीडियो में परिचालक मारपीट करते दिखाई दे रहा है। प्रारंभिक जांच के बाद 9 जुलाई को नरेश कुमार को रूट ऑफ कर दिया गया। राजीव मिश्रा ने शिकायत में बताया कि घटना के बाद से उनका बेटा सदमे में है तथा गुमसुम रहने लगा है। स्टेशन प्रभारी ने विस्तृत जांच रिपोर्ट एआरएम को सौंपी। रिपोर्ट के आधार पर मामले को गंभीर व संवेदनहीनता का मानते हुए एआरएम शशि रानी ने परिचालक नरेश की संविदा समाप्त कर दी है। साथ ही समस्त देयकों को जब्त कर लिया गया है। घटना डिपो में चर्चा का विषय है।

chat bot
आपका साथी