सिकंदराराऊ में खड़े ट्रक से भिड़ी बस, आठ यात्री घायल

संसू हाथरस सिकंदराराऊ में शनिवार रात अलीगढ़ रोड पर स्थित पेट्रोल पंप के सामने खड़े ट्रक में

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Jun 2019 01:14 AM (IST) Updated:Mon, 17 Jun 2019 01:14 AM (IST)
सिकंदराराऊ में खड़े ट्रक से भिड़ी बस, आठ यात्री घायल
सिकंदराराऊ में खड़े ट्रक से भिड़ी बस, आठ यात्री घायल

संसू, हाथरस : सिकंदराराऊ में शनिवार रात अलीगढ़ रोड पर स्थित पेट्रोल पंप के सामने खड़े ट्रक में पीछे से रोडवेज बस जा भिड़ी। आठ बस यात्री घायल हो गए। दो अन्य सड़क हादसों में तीन लोग घायल हो गए।

अलीगढ़ के बुद्ध विहार डिपो की बस शनिवार रात 1:30 बजे कासगंज से दिल्ली जा रही थी। पंत चौराहे के पास स्थित पेट्रोल पंप के सामने सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से जा भिड़ी। बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और बस में सवार साकिब पुत्र अब्बास निवासी मामू भाजा (अलीगढ़), संजू पुत्र ओम प्रकाश, चंचल पुत्र संजू, रानी पत्‍‌नी संजू, सभी निवासी स्टेट बैंक कालोनी कासगंज, आरती पत्नी सत्यवीर, सुनीता पत्नी जयवीर, कृष्णा पुत्र जयवीर, खुशबू पुत्री कन्हैया निवासीगण गाव लहरा थाना सोरों जिला कासगंज घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहा से सभी घायलों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

अन्य हादसे :

छेदीलाल पुत्र घासीराम एवं प्रमोद कुमार पुत्र महावीर सिंह निवासी गाव बिधिपुर बरगवा (सिकंदराराऊ) बाइक से रविवार को अगसौली चौराहे की ओर जा रहे थे। रेलवे क्त्रॉसिंग के पास सामने से आ रहे एक टैंकर ने उन्हें रोंद डाला और इसके बाद कैंटर सड़क किनारे खड्ड में जाकर पलट गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहा से गंभीर हालत में उन्हें अलीगढ़ रेफर कर दिया गया।

वहीं दूसरी ओर सौरभ गुप्ता निवासी मयूर विहार (दिल्ली) ईको कार से अपने परिजनों के साथ फर्रुखाबाद से दिल्ली जा रहे थे। गाव टोली के पास उनकी कार सड़क किनारे खड़ी थी। तभी डेविड शर्मा निवासी महेंद्रनगर (अलीगढ़) अपाचे मोटरसाइकिल से तेज रफ्तार में आया और कार से टकरा गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अलीगढ़ रेफर किया गया।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी