तहसील परिसर में गोवंश लाने वाले हुए पाबंद

ब्लर्ब- सादाबाद पुलिस ने गोवंश लाने वालों को 10-10 लाख रुपये के मुचलके से किया है पाबंद

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Jan 2020 01:21 AM (IST) Updated:Sat, 04 Jan 2020 01:21 AM (IST)
तहसील परिसर में गोवंश  लाने वाले हुए पाबंद
तहसील परिसर में गोवंश लाने वाले हुए पाबंद

संसू, हाथरस : शुक्रवार की सुबह दो गांवों के किसानों ने निराश्रित गोवंश को सादाबाद तहसील परिसर में लाने का प्रयास किया। उप जिलाधिकारी ने गोवंश तहसील परिसर तक लाने वाले 12 ग्रामीणों को 10-10 लाख रुपये के मुचलके से पाबंद किया है।

शुक्रवार को करीब 9:30 बजे दर्जनभर की संख्या में ग्रामीण आवारा गोवंश को हांककर तहसील परिसर में बंद करने के लिए आ रहे थे। अचानक उपजिलाधिकारी रामजी मिश्रा की गाड़ी आने के कारण उन किसानों के मंसूबे विफल हो गए। उप जिलाधिकारी रामजी मिश्रा ने इन सब की जानकारी के लिए सीसीटीवी फुटेज देखे। इसमें गांव बढ़ार और समदपुर निवासी ग्रामीण प्रेमचंद, राजेंद्र सिंह, अखिलेश, महेश, दिगंबर सिंह, मनोहर, विजय सिंह तथा ग्राम समदपुर के रामकुमार, मुरारी लाल, सुभाष, जगबीर तथा जस्सी के खिलाफ कानून व्यवस्था भंग करने तथा आवारा गोवंश को तहसील प्रांगण तक लाने को लेकर इनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए 10-10 लाख रुपये के मुचलके से पाबंद किया है। भाजपा के नगर मंडल अध्यक्ष अनिल पाराशर उर्फ डब्बू, पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रभात पचौरी, आदि लोग एसडीएम से मिले तथा लोगों को भड़काने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

chat bot
आपका साथी