परिषदीय विद्यालय को खाली कराने पर बखेड़ा

??????? ???????? ?? ???? ????? ?? ??? ?????? ?????? - ????? ?? ???? ????? ?? ??? ?? ??? ?? ????? ??? ??? - ??? ????? ?? ???? ???? ?? ?????? ???? ????? ???? ????? - ???? ??? ???????? ?? ?????? ???? ?????? ????? ??? ??? ?? ???

By JagranEdited By: Publish:Wed, 31 Oct 2018 12:44 AM (IST) Updated:Wed, 31 Oct 2018 12:44 AM (IST)
परिषदीय विद्यालय को खाली कराने पर बखेड़ा
परिषदीय विद्यालय को खाली कराने पर बखेड़ा

संवाद सहयोगी, हाथरस: किराए के भवन में चल रहे नगर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय चावण गेट विद्यालय में मंगलवार को जमकर बखेड़ा हुआ। भवन स्वामी व विभाग के मध्य कोर्ट में किराए को लेकर वाद चल रहा था। भवन स्वामी केस जीत जाने का दावा करते हुए विद्यालय को खाली कराने के लिए पहुंच गए। वहां मौजूद शिक्षा विभाग के सह समन्वयक विद्यालय का कब्जा न देने पर अड़े रहे। दो दिन का समय अब शिक्षा विभाग ने मांगा है।

नगर क्षेत्र का प्राथमिक विद्यालय चावड़ गेट व नयागंज काफी समय से चावड़ गेट स्थित एक किराए के भवन में संचालित है। भवन की बि¨ल्डग जर्जर हो चुकी है, इसलिए शिक्षामित्रों द्वारा बच्चों को आंगन में बैठाकर पढ़ाया जाता है। भवन स्वामी अरुण कुमार खंडेलवाल ने वर्ष 2014 में किराया न दिए जाने का आरोप लगाते हुए बीएसए आदि के खिलाफ कोर्ट में केस डाला था। मंगलवार को भवन स्वामी अरुण कुमार अग्रवाल अपने अधिवक्ता के साथ विद्यालय में पहुंच गए। भवन स्वामी ने केस जीत जाने का दावा करते हुए विद्यालय खाली करने के लिए शिक्षामित्रों से कहा। शिक्षामित्रों ने इसकी जानकारी नगर क्षेत्र के सह समन्वयक कृष्ण गोपाल आदि को दे दी। सूचना पर नगर क्षेत्र के कई शिक्षक व सह समन्वयक मौके पर पहुंच गए। काफी देर तक भवन स्वामी व सह समन्वयकों में जद्दोजहद होती रही। सह समन्वयक कृष्ण गोपाल ने बताया कि भवन स्वामी व विभाग के मध्य कोर्ट में केस चल रहा है। केस जीत जाने का दावा भवन स्वामी कर रहे हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी हरीशचंद्र कोर्ट केस के मामले में बाहर गए हुए है। दो दिन का समय भवन स्वामी से मांगा गया है। इनकी सुनो -

भवन स्वामी जिला न्यायालय स्तर से केस जीत गए हैं। इसके खिलाफ विभाग ने हाईकोर्ट में जाकर याचिका डाली है। कोर्ट ने भवन स्वामी को न्यायलय में आकर अपना पक्ष रखने के निर्देश दिए हैं।

पोप ¨सह, नगर शिक्षा अधिकारी, हाथरस हाईकोर्ट से इस मामले में कोई स्टे नहीं है। विभागीय अधिकारी गुमराह कर रहे हैं। शिक्षकों ने दो दिन का समय मांगा है। इसके बाद आगे की कार्रवाई करेंगे।

अरुण कुमार अग्रवाल, भवन स्वामी

chat bot
आपका साथी