छापेमारी कर 43 जगह पकड़ी बिजली चोरी

विभाग के अफसरों ने लाइन लॉस कम करने के लिए गुरुवार तड़के चलाया अभियान कार्रवाई लाला का नगला सहित शहर में कई स्थानों पर चलाया गया अभियान सादाबाद में 40 स्थानों पर की गई चेकिग 23 जगह पर पकड़ी चोरी

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Jan 2020 12:53 AM (IST) Updated:Fri, 24 Jan 2020 12:53 AM (IST)
छापेमारी कर 43 जगह पकड़ी बिजली चोरी
छापेमारी कर 43 जगह पकड़ी बिजली चोरी

जागरण टीम, हाथरस : लाइन लॉस कम करने के लिए लगातार छापेमारी करके बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। गुरुवार को तड़के सादाबाद के बिसावर व शहर में हुई छापेमारी में 43 स्थानों पर बिजली चोरी मिली। सभी के खिलाफ बिजली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर अवर अभियंताओं ने दी है।

संवेदनशील इलाके में छापेमारी

शहर के संवेदनशील इलाके लाला का नगला में चेकिग अभियान चलाने से विद्युत विभाग के कर्मचारी बचते हैं। क्योंकि पूर्व में कई बार बवाल हो जाने के कारण वहां चेकिग बड़ी मुश्किलों से हो पाती है। इसका फायदा अभी तक बिजली चोरी करने वाले लोग उठाते रहे हैं लेकिन गुरुवार को तड़के लाला का नगला को टॉरगेट पर ले लिया गया। उपखंड अधिकारी एसएन पांडेय, अवर अभियंता प्रदीप कुमार, रामकुमार, ऋतु शर्मा, टीजी टू रमेश, प्रेम सिंह, विकार हुसैन, अनिल शर्मा आदि ने लाला का नगला, विद्या पति नगर और विजय नगर में तड़के करीब चार बजे छापेमारी की। इसके साथ ही तालाब चौराहे के आसपास चेकिग की गई। चेकिग में कुल 20 लोग कटिया डालकर बिजली चोरी करते मिले। बिसावर में 23 जगह चोरी

सादाबाद : रेड मास के अंतर्गत बिसावर की गली मोहल्ले में विद्युत अधिकारियों संग विजिलेंस टीम ने सघन चेकिग की। 40 घरों व दुकानों की चेकिग की गई, जिसमें 23 लोगों के यहां बिजली चोरी पकड़ी गई। विद्युत थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। तड़के बिजली चेकिग होने के कारण बिसावर का अधिकांश बाजार भी बंद रहा। बिसावर में विद्युत चेकिग अभियान में विजिलेंस के छापे से ग्रामीणों में भी खलबली मच गई। विद्युत चोरी करने वाले लोगों ने आनन-फानन कटिया केबल खींचना प्रारंभ कर दिया। विद्युत चेकिग के दौरान अधिशासी अभियंता मनोज जैन, एसडीओ देहात सुमित गोयल, जेई बिसावर पुष्पेंद्र विमल, मीटर एई जीसी भास्कर, ललित कुमार जेई, जेई विजिलेंस नितिन माहेश्वरी आगरा, व विजिलेंस की टीम मौजूद रही।

सौ से अधिक गांवों में आठ घंटे से ज्यादा बिजली संकट

संवाद सूत्र, सादाबाद : बिसावर विद्युत उपकेंद्र पर जर्जर मशीनों के कारण आए दिन होने वाली परेशानियों को ध्यान में रखते हुए विद्युत विभाग की ओर से गुरुवार को विद्युत उपकेंद्र बिसावर पर 6 नई बीसीबी मशीन लगवाई गईं। बीसीबी लगवाए जाने के कारण बिसावर सहित दो अन्य सब स्टेशनों से जुड़े करीब सौ से अधिक गांवों की सप्लाई गुरुवार को आठ घंटे तक बाधित रही। इस वजह से ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।

नई मशीनों के माध्यम से टूटने वाले तारों में विद्युत करंट नहीं रहेगा क्योंकि तार टूटने के साथ ही मशीन ट्रिप कर जाएगी। अपने आप तार का करंट समाप्त हो जाएगा। उपखंड अधिकारी सुमित गोयल ने बताया है कि बिसावर उपखंड पर लगी इन 6 मशीनों के माध्यम से बिसावर के साथ रूरल बिसावर, बरौली, ताजपुर, रदोई फीडरों व सब स्टेशन बिसावर में विद्युत आपूर्ति सुधरेगी। अन्य फीडरों की विद्युत आपूर्ति में भी सुधार आएगा, क्योंकि यहां पुरानी मशीन होने के कारण यह मशीन कभी भी काम करना छोड़ देती थीं। नई मशीन लगने के साथ ही विद्युत आपूर्ति में सुधार होगा। लोगों की समस्याएं समाप्त होंगी। बिसावर उपकेंद्र पर कार्य के दौरान एदलपुर, पिपरामई बिजलीघरों की विद्युत आपूर्ति करीब 8 घंटे ठप रही। शहर में भी बिजली संकट

पिछले कई दिनों से शहर के लोगों को बेहतर बिजली सप्लाई नहीं मिल पा रही है। ऐसी स्थिति में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गुरुवार की शाम को शहर के रामलीला मैदान, पंजाबी मार्केट, सरक्यूलर रोड सहित कई इलाकों में बिजली संकट का सामना लोगों को करना पड़ा। सप्लाई न आने के कारण शाम को जल्दी ही बाजार बंद हो गए।

chat bot
आपका साथी