जमीन में समा गया पावर अल्कोहल एथेनाल, जनहानि की संभावना नहीं

चार दिन पूर्व पलट गया था पावर अल्कोहल से भरा टैंकर - एसडीएम एवं आबकारी टीम ने किया स्थलीय सत्यापन फोटो- 636465

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Jan 2020 01:48 AM (IST) Updated:Sat, 18 Jan 2020 06:05 AM (IST)
जमीन में समा गया पावर अल्कोहल एथेनाल, जनहानि की संभावना नहीं
जमीन में समा गया पावर अल्कोहल एथेनाल, जनहानि की संभावना नहीं

संवाद सूत्र, हाथरस : सिकंदराराऊ में बीते मंगलवार को एटा रोड पर गाव मुगल गढ़ी के पास अनियंत्रित होकर अल्कोहल से भरा टैंकर पलट गया था। शुक्रवार को एसडीएम एवं आबकारी विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया तथा अल्कोहल की स्थिति का सत्यापन किया।

बता दें कि 14 जनवरी को पावर अल्कोहल एथेनाल से भरा टैंकर त्रिवेणी इंजीनियरिंग एंड इंडस्ट्री लिमिटेड मुजफ्फरनगर से कानुपर देहात को जा रहा था, जो गाव मुगलगढ़ी के समीप अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया था, जिससे अल्कोहल सड़क पर फैल गया। इस संबंध में 14 जनवरी को रजनीश शर्मा पुत्र जीडी शर्मा द्वारा कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर टैंकर को सड़क किनारे कराया। शुक्रवार को एसडीएम विजय कुमार शर्मा, आबकारी निरीक्षक एसके श्रीवास्तव एवं कोतवाल डीके सिसोदिया के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और अल्कोहल की वस्तुस्थिति का सत्यापन किया।

एसडीएम ने बताया कि वह आबकारी टीम को साथ लेकर सत्यापन करने के लिए घटनास्थल पर गए थे। अल्कोहल के फैलने से किसी भी प्रकार की जनहानि अथवा दुर्घटना की संभावना नहीं है। पूरा अल्कोहल जमीन में समा गया है।

chat bot
आपका साथी