उत्पातियों से निपटने को पुलिस ने बहाया पसीना

सिकंदराराऊ के क्रीड़ा स्थल पर रिहर्सल में एसपी ने दिए टिप्स रबर बुलेट गन आंसू गैस के गोले देखकर ठहर गए लोग।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Nov 2020 06:40 AM (IST) Updated:Fri, 06 Nov 2020 06:40 AM (IST)
उत्पातियों से निपटने को पुलिस ने बहाया पसीना
उत्पातियों से निपटने को पुलिस ने बहाया पसीना

संवाद सूत्र, हाथरस : सिकंदराराऊ नगर के बीचोंबीच नगर पालिका के क्रीड़ा स्थल पर गुरुवार दोपहर को पुलिस की चहल कदमी देखकर लोगों के कदम ठिठक गए। इसी बीच आंसू गैस के गोलों की आवाज, रबर बुलेट गन से फायरिग देख लोग सहम गए। जब उन्हें जानकारी हुई कि पुलिस टीम दंगे-फसाद को लेकर रिहर्सल कर रही है तब राहगीरों की जान में जान आई।

पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के नेतृत्व में सिकंदराराऊ के क्रीड़ा स्थल में आगामी त्योहारों पर शांति व्यवस्था के लिए दंगा नियंत्रण अभ्यास कराया गया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक, सीओ सिकंदराराऊ, प्रतिसार निरीक्षक रिजर्व पुलिस लाइन, सिकंदराराऊ, हाथरस जंक्शन, हसायन के प्रभारी निरीक्षक, पुलिस फोर्स एवं पीएसी बल मौजूद रहा। सीओ सिकंदराराऊ एवं प्रतिसार निरीक्षक ने मौजूद फोर्स को एंटीराइट ड्रिल के बारे में जानकारी दी। पुलिस फोर्स को एसपी ने बताया कि आकस्मिक एकत्रित होने अथवा किसी घटना विशेष के होने से उत्पन्न हुए रोष होने पर घबराने की जरूरत नहीं है। गलत मंशा से लोगों के एकत्रित होने तथा बलवा से उत्पन्न स्थिति को नियन्त्रित करने तथा बलवाइयों को तितर-बितर करने के लिए एंटीराइट ड्रिल का फोर्स द्वारा प्रयोग किया जाता है, जिससे कि कानून व्यवस्था की स्थिति बनी रहे। आगामी दिनों में त्योहार बहुत संवेदनशील हैं। छोटी सी घटना भी बड़ा रूप ले सकती है। जिसके लिए तैयारियां बहुत अधिक महत्वपूर्ण हैं। एसपी ने विभिन्न एंटीराइट उपकरण के बारे में जानकारी दी। ड्रिल का अभ्यास करने से पूर्व स्वयं उपकरणों का डेमो दिया। ड्रोन कैमरे के माध्यम से निगरानी रखने का अभ्यास कराया गया।

chat bot
आपका साथी