अतिक्रमणकारियों पर पुलिस का चाबुक

अतिक्रमण के खिलाफ अभियान, सब्जी मंडी में ढकेल वाले भागे -अपनी ठेल छोड़ भागे तमाम फल विक्रेता, पुलिस ने दी चेतावनी

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Dec 2018 01:24 AM (IST) Updated:Wed, 19 Dec 2018 01:24 AM (IST)
अतिक्रमणकारियों पर पुलिस का चाबुक
अतिक्रमणकारियों पर पुलिस का चाबुक

संवाद सूत्र, हाथरस : सादाबाद में अतिक्रमण के खिलाफ चले प्रभावी अभियान और पुलिस-प्रशासन की सख्ती के बाद भी बाजार अभी भी अतिक्रमण की गिरफ्त में हैं। इसके कारण मुख्य बाजार में जाम जैसी स्थिति बनी रहती है। लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। सब्जी मंडी के आसपास लगने वाली ढकेलों से अधिक जाम लगता है। मंगलवार को एक बार फिर कोतवाली पुलिस ने फल विक्रेताओं पर कार्रवाई की। इससे यहां अफरा-तफरी मची रही।

ढकेल वालों को पूर्व में कई बार चेतावनी दी जा चुकी है। इसके बाद भी ये लोग सड़क किनारे ढकेल लगा लेते हैं। मंगलवार को पुलिस ने अचानक कार्रवाई शुरू की। पुलिस के पहुंचते ही बाजार में भगदड़ मच गई। ढकेल वाले ढकेल छोड़कर मौके से भाग गए। प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार ¨सह ने करीब आधा दर्जन ठेल वालों को हिरासत में लिया। उनकी ठेल भी कब्जे में ले लीं तथा कोतवाली लाई गईं। कुछ ही देर में ठेले वालों के परिजन कोतवाली पहुंच गए। चेतावनी देकर ढकेल परिजनों के सुपुर्द कर दी गई। देर शाम तक ढकेल लगाने वाले पुलिस हिरासत में रहे। कोतवाली पुलिस का कहना है कि जब तक ठेले वाले मनमानी करेंगे उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। आने वाले दिनों में फिर से पुलिस, प्रशासन मिलकर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेगा।

chat bot
आपका साथी