करवन नदी पर पुल निर्माण को मांगी चुनाव आयोग से मंजूरी

1.15 करोड़ रुपये की लागत से होना है पुल का निर्माण कवायद पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र अब करवन नदी के पुल को चौड़ा कर नए सिरे से बनाया जाना है

By JagranEdited By: Publish:Fri, 29 Mar 2019 01:25 AM (IST) Updated:Fri, 29 Mar 2019 01:25 AM (IST)
करवन नदी पर पुल निर्माण को  मांगी चुनाव आयोग से मंजूरी
करवन नदी पर पुल निर्माण को मांगी चुनाव आयोग से मंजूरी

संवाद सहयोगी, हाथरस : मुरसान में करवन नदी के पुल के निर्माण के लिए पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर मंजूरी मांगी है। आचार संहिता लगने के कारण 1.15 करोड़ की लागत से बनने वाले पुल के लिए टेंडर जारी नहीं हो सका था।

मुरसान में डीएम आवास के पास मौजूद करवन नदी का पुल कुछ ज्यादा ही संकरा है। यहां चौड़ी सड़क एकदम संकरी हो जाती है। दिन में लोग संकरे पुल पर सावधानी से निकल जाते हैं लेकिन सूरज ढलने के बाद यह पुल बेहद खतरनाक हो जाता है। तेज रफ्तार वाहन पुल के नजदीक पहुंचकर अपना संतुलन खो देते हैं और हादसे के शिकार हो जाते हैं। नशे में वाहन चलाने वालों के लिए यह पुल जानलेवा रहा है। अब इस पुल को चौड़ा कर नए सिरे से बनाया जा रहा है। पीडब्लयूडी के अधिकारियों ने पुल निर्माण के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजा था। सरकार ने मंजूरी दे दी थी लेकिन आचार संहिता लगने के कारण काम शुरू नहीं हो पाया। सहायक अभियंता जेसी अग्रवाल का कहना है कि आयोग से मंजूरी मिलते ही काम शुरू कर दिया जाएगा। सोखना पुलिया का काम शुरू

सोखना पुलिया के निर्माण का काम शुरू हो गया है। कई महीने पहले ही पुलिया के निर्माण को सरकार से मंजूरी मिली थी। अब पुलिया का चौड़ीकरण किया जा रहा है। करवन नदी पुल और सोखना पुलिया पर रात के समय अक्सर हादसे होते हैं। सैकड़ों लोगों की जान यहां जा चुकी है। दोनों ही जगह ब्लैक स्पॉट के रूप में दर्ज हैं। पीडब्ल्यूडी ऐसे सभी ब्लैक स्पॉट खत्म करने की कोशिश में है। 114 सड़कों की मरम्मत शुरू

फोटो-3

आचार संहिता से ठीक पहले जिलेभर में 114 सड़कों की मरम्मत को हरी झंडी दिखाई गई थी। इन सड़कों पर पैच वर्क का काम शुरू हो चुका है मगर बजट के अभाव में मरम्मत का कार्य तेजी नहीं पकड़ पा रहा है। सरकार ने इन सड़कों के शिलान्यास के साथ केवल दस फीसद बजट ही दिया था। अधिकारियों का कहना कि अप्रैल में बाकी बजट मिल जाएगा और काम तेजी पकड़ लेगा।

chat bot
आपका साथी