पेंशनर्स की समस्याओं का कराएंगे हल : कोषाधिकारी

संवाद सहयोगी, हाथरस : दाऊजी मेले के रिसीवर कैंप में आयोजित पेंशनर्स सम्मेलन में मुख्य अतिथि वरिष्ठ कोषाधिकारी शीलेंद्र कुमार ने कहा कि प्रत्येक माह के तीसरे बुधवार को पेंशनर्स की समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Sep 2018 01:01 AM (IST) Updated:Thu, 20 Sep 2018 01:01 AM (IST)
पेंशनर्स की समस्याओं का कराएंगे हल : कोषाधिकारी
पेंशनर्स की समस्याओं का कराएंगे हल : कोषाधिकारी

संवाद सहयोगी, हाथरस : दाऊजी मेले के रिसीवर कैंप में आयोजित पेंशनर्स सम्मेलन में मुख्य अतिथि वरिष्ठ कोषाधिकारी शीलेंद्र कुमार ने कहा कि प्रत्येक माह के तीसरे बुधवार को पेंशनर्स की समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा। इसके लिए विभागीय समस्याओं की सूचना दूसरे बुधवार तक लिखित रूप में देनी होगी।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मुख्य शाखा के वरिष्ठ प्रबंधक विनीत कुमार शुक्ला ने कहा पेंशनर्स की समस्याओं के निस्तारण के लिए बैंक में एक सप्ताह के लिए पृथक काउंटर खोला जाएगा, जिसमें उनके लिए ऋण स्वीकृति, पेंशनर्स व वरिष्ठ नागरिक, जो सीढि़यां चढ़कर ऊपर जाने में असमर्थ हैं, उनकी सुविधा के लिए नीचे हॉल में आकर कर्मचारी उनके कार्य का निस्तारण करेंगे। श्रीचंद्र गौतम ने सरस्वती वंदना पेश की। 75 वर्ष से अधिक उम्र के पेंशनर्स को सम्मानित किया गया। अध्यक्षता अमृत ¨सह पौनियां व संचालन वासुदेव उपाध्याय व रामजीलाल शिक्षक द्वारा किया गया।

संगठन अध्यक्ष अमृत ¨सह पौनियां, महामंत्री भंवर ¨सह पौरुष, कोषाध्यक्ष राजकुमार पचौरी, ओमप्रकाश पचौरी, आरपी शर्मा, हरस्वरूप शर्मा, प्रेमपाल मदनावत, सत्यप्रकाश गौतम, नरेंद्र दत्त गौतम, विजेंद्र ¨सह, मान¨सह यादव आदि का सहयोग रहा।

chat bot
आपका साथी