अब ऑनलाइन होगा बैनामा रजिस्ट्रेशन

संवाद सहयोगी, हाथरस : रजिस्ट्री कराने के लिए लोगों को अब घर बैठे ही सभी सहूलियत ऑनलाइन

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Oct 2017 03:08 AM (IST) Updated:Fri, 27 Oct 2017 03:08 AM (IST)
अब ऑनलाइन होगा बैनामा रजिस्ट्रेशन
अब ऑनलाइन होगा बैनामा रजिस्ट्रेशन

संवाद सहयोगी, हाथरस : रजिस्ट्री कराने के लिए लोगों को अब घर बैठे ही सभी सहूलियत ऑनलाइन मिल सकेंगी। लोगों को रजिस्ट्रेशन कराकर ऑनलाइन टोकन नंबर मिलेगा। इसके बाद उन्हें निबंधन कार्यालय में अंगूठे का निशान व फोटो अपलोड कराने के साथ हस्ताक्षर के लिए जरूर आना होगा।

गुरुवार से प्रदेश सरकार की ओर से 40 जिलों में ऑनलाइन बैनामा की प्रक्रिया लागू हो गई है। इसी क्रम में हाथरस सदर तहसील स्थित निबंधन विभाग कार्यालय में अपर जिलाधिकारी रेखा एस चौहान ने पहली बैनामा डीड को लेकर नई ऑनलाइन व्यवस्था का फीता काटकर शुभांरभ किया।

इस अवसर पर सहायक महानिरीक्षक निबंधन प्रेमदत्त मिश्रा ने बताया कि नई प्रक्रिया से समस्त पक्षकार, दस्तावेज लेखक व अधिवक्ताओं को एक सप्ताह से अवगत कराकर पूरी जानकारी दे दी गई है। उपनिबंधक राजाराम ने बताया कि इस प्रक्रिया से निबंधन विभाग संबंधी सभी प्रक्रियाओं को जोड़ा गया है। इसमें निबंधन विभाग की वेबसाइट पर जमीन या प्लॉट आदि के बैनामा रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को फीड करना होगा, जिससे उसे ऑनलाइन रजिस्टर किया जा सके। किसी भी बैनामा की नकल आदि भी प्राप्त की जा सकेगी। प्रदेश सरकार ने दो माह पहले विवाह रजिस्ट्रेशन भी अनिवार्य किए हैं। इस मौके पर वरिष्ठ निबंधन लिपिक सुहेल अहमद रहमानी, शिविर सहायक मुरारी लाल शर्मा, निबंधन लिपिक सौरभ कुमार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी