एक महीने में काटे 900 विद्युत कनेक्शन, 1.5 करोड़ वसूले

दो करोड़ का बकाया होने पर शहर में हुई कार्रवाई 1200 कनेक्शन काटने का दिया गया था लक्ष्य।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 02 Dec 2020 02:03 AM (IST) Updated:Wed, 02 Dec 2020 02:03 AM (IST)
एक महीने में काटे 900 विद्युत कनेक्शन, 1.5 करोड़ वसूले
एक महीने में काटे 900 विद्युत कनेक्शन, 1.5 करोड़ वसूले

जासं, हाथरस : बकायादारों के खिलाफ बिजली विभाग कड़ा रुख अपनाए हुए है। इसके परिणाम भी अच्छे आ रहे हैं। नवंबर में शहर में नौ सौ कनेक्शन काटे गए, जिन पर दो करोड़ रुपये बकाया हैं। इनसे विभाग को डेढ़ करोड़ की वसूली भी हो गई है।

विभाग की ओर से शहर में 1200 कनेक्शन काटने का लक्ष्य दिया गया था। जिन फीडरों पर लाइन लॉस अधिक है, वहां पर विभाग की ओर से अभियान भी चलाए जा रहे हैं। बिल जमा करने के लिए रविवार और सोमवार को अवकाश के दिन भी कलेक्शन काउंटर खोले गए। नए अधीक्षण अभियंता ने लिया चार्ज

बिजली विभाग में नए अधीक्षण अभियंता पवन कुमार अग्रवाल ने ओढ़पुरा स्थित कार्यालय में चार्ज संभाल लिया है। वे सुल्तानपुर जिले से आए हैं। इससे पहले यहां तैनात अधीक्षण अभियंता हरीमोहन 30 नवंबर को सेवानिवृत्त हो गए। नए अभियंता के सामने बेहतर आपूर्ति के साथ जनपद के लाइन लॉस को कम करने के साथ वसूली का लक्ष्य पाने की चुनौती रहेगी। महिला से मारपीट कर जेवरात छीने

संस, हाथरस : कोतवाली सदर क्षेत्र के मोहल्ला नवीपुर खुर्द की लता पत्नी राजू ने पड़ोस में रहने वाले युवक के परिवार पर मारपीट कर जेवरात छीनने का आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि मंगलवार सुबह जब वह घर पर थी, तभी पड़ोस में रहने वाले युवक का पुत्र अपनी भाभी को लेकर घर में घुस आया। बेवजह मारपीट कर सोने की चेन, कुंडल और लौंग छीनकर ले गए। शोर मचाने पर मोहल्ले के लोगों ने आकर महिला व उसकी पुत्री को बचाया। पीड़ित महिला ने कोतवाली सदर जाकर तहरीर दी है। जमीन को लेकर मारपीट में चार युवकों को भेजा जेल

संसू, सहपऊ : क्षेत्र के गांव इंसौदा में जमीन को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में पुलिस ने चार युवकों को पकड़ कर शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में जेल भेज दिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सत्य प्रकाश का कहना है कि सोमवार की देर शाम उनको सूचना मिली कि गांव इंसौदा में जमीन को लेकर दो पक्ष आपस में झगड़ा कर रहे हैं। सूचना मिलने पर मय हमराह के मौके पर पहुँचे और वहां झगड़े पर आमादा मनमोहन, देवेंद्र तथा उदयवीर तथा उदयवीर सिंह को कोतवाली ले आये। उक्त गांव के कुछ संभ्रांत लोगों ने उपरोक्त चारों के मध्य समझौता कराने की कोशिश की। नहीं मानने पर उक्त चारों को शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में जेल भेज दिया गया।

chat bot
आपका साथी