सरस्वती विद्या मंदिर में हुई मेहंदी प्रतियोगिता

संसू हाथरस सिकंदराराऊ रेलवे रोड स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की ओर से ऑनलाइन मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें विद्या मंदिर की बहनों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। सुंदर कलाकृति के माध्यम से सजीव एवं मनोहर मेहंदी लगाई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Jul 2020 01:16 AM (IST) Updated:Sat, 25 Jul 2020 01:16 AM (IST)
सरस्वती विद्या मंदिर में  हुई मेहंदी प्रतियोगिता
सरस्वती विद्या मंदिर में हुई मेहंदी प्रतियोगिता

संसू, हाथरस : सिकंदराराऊ रेलवे रोड स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की ओर से ऑनलाइन मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें विद्या मंदिर की बहनों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। सुंदर कलाकृति के माध्यम से सजीव एवं मनोहर मेहंदी लगाई। प्रधानाचार्य सुभाष कुमार ने कहा कि छात्राओं में छिपी हुई प्रतिभा प्रस्फुटित हो, इसीलिए विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं वर्ष भर आयोजित होती हैं। आजकल विश्व कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा है। इस पर विजय प्राप्त करने के लिए सब लोग दृढ़ संकल्पित हैं और हमें विजय भी प्राप्त हो रही है। विद्या भारती का उद्देश्य एक ऐसी युवा पीढ़ी का निर्माण करना है, जो शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक एवं आध्यात्मिक दृष्टि से पूर्ण विकसित हो और वह जीवन की वर्तमान चुनौतियों का सामना सफलतापूर्वक कर सके। इसी निमित्त सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज इस वर्ष विषम परिस्थितियों में भी छात्रों को ऑनलाइन सरल एवं सहज अनवरत शिक्षण दे रहा है और ऑनलाइन विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं भी विद्यालय स्तर पर संपन्न हो रही हैं। मेहंदी प्रतियोगिता की संयोजिका सुमन मल्होत्रा एवं सह संयोजक सुधा सिंह, शैलजा गुप्ता रहीं।

chat bot
आपका साथी