खंडहर स्कूल में मिला राजमिस्त्री का शव, हत्या का लगाया आरोप

संसू हाथरस सहपऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव ढकरई में खंडहर पड़े सरकारी स्कूल में बुधवार को गांव के ही एक राजमिस्त्री का शव लटका मिलने से सनसनी फैल गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Jul 2020 12:08 AM (IST) Updated:Thu, 02 Jul 2020 06:01 AM (IST)
खंडहर स्कूल में मिला राजमिस्त्री  का शव, हत्या का लगाया आरोप
खंडहर स्कूल में मिला राजमिस्त्री का शव, हत्या का लगाया आरोप

संसू, हाथरस : सहपऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव ढकरई में खंडहर पड़े सरकारी स्कूल में बुधवार को गांव के ही एक राजमिस्त्री का शव लटका मिलने से सनसनी फैल गई। परिवारीजनों ने हत्या का आरोप लगाया है, जबकि पुलिस आत्महत्या मान रही है।

नौगांव पंचायत के गांव ढकरई निवासी लाखन सिंह (38) पुत्र भूप सिंह मंगलवार को दूसरे गांव में राजमिस्त्री का कार्य करने गया था। दोपहर को गांव आकर खाना भी खाया। घर से फिर काम पर जाने की बोलकर चला गया। रात में जब वह घर नहीं लौटा तो स्वजनों को चिता हुई। उन्होंने काफी तलाशा लेकिन कहीं भी उसका पता नहीं चला। बुधवार की सुबह उसका शव गांव के प्राथमिक विद्यालय के खंडहर भवन में फंदे से लटका मिला। स्वजनों को पता चला तो कोहराम मच गया। शव की स्थिति देखकर हर कोई उसकी हत्या की आशंका जता रहा था। युवक के पैर जमीन पर टिके हुए थे तथा गले का फंदा पूरी तरह ढीला था। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित किया। बिसावर चौकी इंचार्ज सतीश यादव ने शव को ग्रामीणों के सहयोग से उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस घरेलू कलह में आत्महत्या मान रही है। मृतक के पिता तथा भाइयों का आरोप है कि लाखन सिंह की हत्या करके शव यहां लटकाकर आत्महत्या का रूप दिया गया है। इनका कहना है

युवक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। उसकी मौत की वजह को लेकर छानबीन जारी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।

- प्रकाश कुमार, एएसपी हाथरस।

chat bot
आपका साथी