रीबोर हैंडपंपों से निकले पाइप से बनाओ गोशाला : सीडीओ

जासं, हाथरस : सीडीओ एसपी ¨सह ने बुधवार को जनपद में चल रहे विकास एवं निर्माण कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने निर्माणदायी संस्थाओं से कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। कहा कि प्रदेश सरकार की प्राथमकताओं की योजनाओं में शिथिलता बर्दाश्त नहीं होगी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 10 Jan 2019 12:32 AM (IST) Updated:Thu, 10 Jan 2019 12:32 AM (IST)
रीबोर हैंडपंपों से निकले पाइप  से बनाओ गोशाला : सीडीओ
रीबोर हैंडपंपों से निकले पाइप से बनाओ गोशाला : सीडीओ

जासं, हाथरस : सीडीओ एसपी ¨सह ने बुधवार को जनपद में चल रहे विकास एवं निर्माण कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने निर्माणदायी संस्थाओं से कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। कहा कि प्रदेश सरकार की प्राथमकताओं की योजनाओं में शिथिलता बर्दाश्त नहीं होगी।

सीडीओ ने समीक्षा बैठक में मिशन अंत्योदय के अंतर्गत सभी विभागीय अधिकारियों को अपने विभाग से संबंधित कार्ययोजना पोर्टल पर एक हफ्ते में ऑनलाइन फीड कराने के निर्देश दिए। बैठक में पंचायती राज विभाग की ओर से रीबोर किए गए 1912 हैंडपंपों की स्थिति जानी। सीडीओ ने रीबोर किये गए हैडपंपो से निकले पाइपों का उपयोग अस्थायी गोशाला के निर्माण में लाने को कहा। परियोजना निदेशक चंद्रशेखर शुक्ला ने कहा कि जिन विभागों को मनरेगा के माध्यम से बजट की आवश्यकता हो, वह उसकी सूचना शीघ्र भिजवा दें। उन्होंने मुख्यमंत्री समग्र ग्राम योजना के तहत चिह्नित किए गए गांव को प्राथमिकता में लेने को कहा। बैठक में सभी विभागों के अफसर मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी