हॉटस्पॉट बनने से शहर के प्रमुख बाजार बंद

सख्ती अगले आदेशों तक कई बाजार बंद पुलिस ने की नाकेबंदी सतर्कता घरों में कैद होने को मजबूर लोग गलियों के बाहर भी बैरिकेडिग

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Jun 2020 11:37 PM (IST) Updated:Thu, 04 Jun 2020 06:04 AM (IST)
हॉटस्पॉट बनने से शहर के प्रमुख बाजार बंद
हॉटस्पॉट बनने से शहर के प्रमुख बाजार बंद

जागरण संवाददाता, हाथरस: सीकनापान इलाके के मृत सराफा कारोबारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर सीकनापान गली को हॉटस्पॉट घोषित किया गया है। इसकी वजह से बुधवार को शहर के प्रमुख बाजार बंद रहे। यहां सन्नाटा पसरा रहा। पुलिस की नाकेबंदी रही।

सोमवार को शहर की सीकनापान गली निवासी एक सर्राफ की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई थी। इससे पहले उनको क्वारंटाइन भी किया गया था, उनकी मौत के बाद परिजनों ने सोमवार को जिला अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया था। इधर, मंगलवार दोपहर को उनका पूरी सावधानी से दो लोगों की मौजूदगी में अंतिम संस्कार कर दिया गया। शाम को आई जांच रिपोर्ट में वह कोरोना संक्रमित पाए गए। जांच रिपोर्ट मिलते ही प्रशासन में खलबली मच गई। सीकनापान गली को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया। यहां से 250 मीटर की सीमा में शामिल बाजारों में सन्नाटा था। बाजार-गलियां की लॉक

हॉटस्पॉट बनने सीकनापान गली के अलावा सादाबाद गेट, घंटाघर, मोहनगंज, बेनीगंज, बुजुर्ग वाला कुआं, नजिहाई, सराफा समेत कई बाजार बंद रहे। यहां हर दुकानें बंद रही। घंटाघर, बासमंडी, सराफा बाजार, सादाबाद गेट, मोहनगंज रुई की मंडी आदि जगहों पर बैरिकेडिग लगाकर रास्ते बंद कर दिए गए। वहीं गलियों के बाहर भी बैरिकेडिग रही। बैंक और राशन की दुकान बंद

हॉटस्पॉट में शामिल होने के कारण बुर्ज वाला कुआं स्थित केनरा बैंक की मुख्य शाखा नहीं खुली। मोहनगंज में भी राशन की दुकान नहीं खुल सकी।

chat bot
आपका साथी